Responsive Ad Slot

Latest

latest


 

संसदीय निर्वाचन क्षेत्र 6-राजनांदगांव अंतर्गत 15 अभ्यर्थी लड़ेंगे चुनाव

राजनांदगांव। लोकसभा निर्वाचन 2024 अंतर्गत संसदीय निर्वाचन क्षेत्र 6-राजनांदगांव अंतर्गत कुल 15 अभ्यर्थी चुनाव लड़ेंगे। कलेक्टर एवं रिटर्निंग ऑफिसर संजय अग्रवाल के समक्ष आज चार अभ्यर्थियों ने अपना नामांकन वापस लिया। निर्वाचन लडऩे वाले अभ्यर्थियों को प्रतीक चिन्ह का आबंटन कर दिया गया है।

संसदीय निर्वाचन क्षेत्र 6-राजनांदगांव अंतर्गत लोकसभा निर्वाचन लडऩे वाले बहुजन समाज पार्टी के अभ्यर्थी देवलाल सिन्हा (सोनवंशी) को हाथी, इंडियन नेशनल कांग्रेस के अभ्यर्थी भूपेश बघेल को हाथ, भारतीय जनता पार्टी के अभ्यर्थी संतोष पाण्डेय को कमल, शक्ति सेना (भारत देश) के अभ्यर्थी नारद प्रसाद निषाद को गैस सिलेण्डर, भारतीय शक्ति चेतना पार्टी के अभ्यर्थी रमेश राजपुत को बाँसुरी, न्याय धर्म सभा के अभ्यर्थी रामफल पाटिल को हीरा, हमर राज पार्टी के अभ्यर्थी श्रीमती ललिता कंवर को बाल्टी, राष्ट्रीय जनसभा पार्टी के अभ्यर्थी लाखन सिंह टंडन को नारियल फार्म तथा निर्दलीय अभ्यर्थी अजय पाली को गन्ना किसान, त्रिवेणी पडोती को ऑटो-रिक्शा, इंजि. बसंत कुमार मेश्राम को चारपाई,

भुवन साहू को सीसीटीवी कैमरा, विशेष धमगाये को सिलाई की मशीन, एएच सिद्दीकी को सीटी, सुखदेव सिन्हा को अलमारी प्रतीक चिन्ह आबंटित किया गया है। मतदान शुक्रवार 26 अप्रैल 2024 को होगा। पंडरिया, कवर्धा, खैरागढ़, डोंगरगढ़, राजनांदगांव, डोंगरगांव, खुज्जी में मतदान सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक एवं मोहला-मानपुर विधानसभा क्षेत्र में मतदान सुबह 7 बजे से अपरान्ह 3 बजे तक संपन्न होगा। मतगणना मंगलवार 4 जून 2024 को सुबह 8 बजे से होगी। गुरूवार 6 जून 2024 के पूर्व निर्वाचन संपन्न होगा।

Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.