रायपुर : आगामी लोकसभा चुनाव में भाजपा को प्रचंड बहुमत से जीतने के लिए मंगलवार को केंद्रीय चुनाव कार्यालय में रायपुर लोकसभा कोर कमेटी एवं लोकसभा प्रबंध समिति की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में रायपुर लोकसभा से उम्मीदवार मंत्री बृजमोहन अग्रवाल के साथ ही उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा, मंत्री टंक राम वर्मा, प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव , प्रदेश सह प्रभारी नितिन नबीन , सांसद सुनील सोनी , क्लस्टर प्रभारी राजेश मूणत , विधायक पुरेंद्र मिश्रा ,गुरु खुशवंत साहेब, अनुज शर्मा, मोती लाल साहू, इंद्र कुमार साहू, संजय वास्तव समेत पार्टी पदाधिकारी उपस्थित रहें ।
बैठक में आगामी लोकसभा चुनाव की रणनीति बनाई गई। साथ ही विधानसभा चुनाव में अपराजेय बृजमोहन अग्रवाल को लोकसभा चुनाव में भी प्रचंड मतों में विजय दिलाने को लेकर कार्य योजना पर चर्चा हुई।