रायपुर। राजधानी के शताब्दी नगर में नगर निगम की जमीन पर करोड़ों रुपये खर्च करके भवन का निर्माण और फिर उस पर कब्जा के मामले में पूर्व नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ. शिव कुमार डहरिया की पत्नी और कांग्रेस नेत्री शकुंतला डहरिया की समिति आरोपों के घेरे में हैं।
फरवरी में हुए विधानसभा के बजट सत्र के दौरान यह मामला उठा था। इस पर विभागीय मंत्री ने जांच कराने की घोषणा की थी। मामले की जांच के लिए नगरीय प्रशासन विभाग ने कमेटी गठित कर दी है।
इसी घोषणा के परिपालन में नगरीय प्रशासन विभाग ने जांच कमेटी गठित कर दी है। रायपुर संभाग आयुक्त की अध्यक्षता वाली इस कमेटी में अपर कलेक्टर और संचालनालय में मुख्य अभियंता को सदस्य बनाया गया है। वहीं, संचालनालय के ही संयुक्त संचालक को सदस्य सचिव नियुक्त किया गया है।