Responsive Ad Slot

Latest

latest


 

BHILAI CHARODA : पति ने पत्नी को मारा चाकू, पत्नी बुरी तरह घायल, आरोपी को GRP ने किया गिरफ्तार

 BHILAI CHARODA : कल दिनांक 21/03/24 को आरोपी जमील खान द्वारा अपने पत्नी कमरून निशा को जान से मरने के नियत से चाकू मार कर फरार हो गया था। जिसमे पत्नी बुरी तरह घायल हो गई। जिसके बाद प्रार्थी के रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 30/24धारा 307 आईपीसी कायम किया गया।


अपराध गंभीर किस्म के होने से एस आर पी रेल रायपुर महोदय के निर्देश पर एवम उप.पु.अधि. महोदय के मार्गदर्शन पर आरोपी तत्काल गिरफ्तार करने के निर्देश प्राप्त होने पर आरोपी जमील खान पिता जुमन अली उम्र 58 वर्ष निवासी जी केबिन चरोदा जिला दुर्ग को आज गिरफ्तार कर न्यायालय दुर्ग पेश किया गया है। जिसके बाद जुडिस्यल रिमांड पर केंद्री जेल दुर्ग भेजा गया।

इस कार्यवाही में विशेष रूप से योगदान चौकी चरोदा प्रभारी Asi गोपी सिंह पैकरा आर.98 विष्णु सुमन, 449 प्रकाश सोनी , 56 राकेश ध्रुव, 30 भगवानदास पुरेना सायबर सेल प्रकाश पैकरा का विशेष योगदान रहा।

Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.