Responsive Ad Slot

Latest

latest


 

ध्रुव गोंड़ समाज की बैठक में सामाजिक एकता और शिक्षा पर जोर, सिरपुर में प्रतिभावान बच्चों को किया गया सम्मानित

 महासमुन्द । आदिवासी ध्रुव गोंड़ समाज सिरपुर की दो दिवसीय वार्षिक आमसभा रायकेश्वरनाथ मंदिर स्थित प्रांगण में हुआ। सर्वप्रथम भूमकाओं के द्वारा बड़ा देव की विधि विधान से पूजा आरती की गई। सेवा-सेवा के नारे के साथ उपस्थित कुटुम्बजनों ने जय घोष किया। बैठक में आदिवासी ध्रुव गोंड़ समाज सिरपुर अध्यक्ष राम प्रसाद ध्रुव ने उद्बोधन में समाज में एकता एवं शिक्षा को बढ़ावा देने पर जोर दिया।


इस अवसर पर पूर्व जिला अध्यक्ष आदिवासी ध्रुव और समाज महासमुंद तिरुमाल राधेश्याम ध्रुव ने समाज को संबोधित करते हुए युवाओं को स्वरोजगार की ओर प्रेरित होने, समाज के रीति-नीति, आर्थिक ,सामाजिक धार्मिक उत्थान पर विचार रखे। सभा को रमाकांत ध्रुव, सहदेव ध्रुव, गौतम मरई,डेजी रानी ने भी संबोधित किया।

इस अवसर पर परिक्षेत्र के कक्षा 10वीं एवं 12वीं में उत्कृष्ट अंक प्राप्त करने वाले प्रतिभावान, एकलव्य नवोदय में चयनित, खेल के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं का सम्मान किया गया। कक्षा 12वीं में कुमारी पूनम, भाविका, रामप्रसाद, भूपेंद्र ,सुनीता ,भुनेश्वरी एवं दसवीं में ओमप्रकाश, भारती, यमुना, संध्या, नेहा, करण,गुंजा को प्रशस्ति पत्र एवं प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। स्वर्गीय जोइधा राम ध्रुव की स्मृति में उनके परिवार के द्वारा प्रतिभावान उच्चतम अंक प्राप्त करने वाले छात्रों को सम्मान राशि देकर सम्मानित किया गया। एकलव्य में चयनित माही ध्रुव खेल के क्षेत्र में हरीश एवं उमेंद्र को सम्मानित किया गया।

सिरपुर परीक्षेत्र के अंतर्गत 32 ग्रामों से 5-5 महिला शक्तियों को सम्मानित किया गया। आदर्श विवाह का आयोजन कर विवाहित जोड़ों को बधाई एवं उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं प्रेषित की गई। दो दिवसीय बैठक में सामाजिक रीति नीति, वार्षिक आय -व्यय विवरण का विवरण, आगामी योजनाओं को लेकर चर्चा हुई बैठक में सुशील नेताम, जयलाल ध्रुव, प्रेम सिंह, शिव मरकाम,परदेसी, कुमार सिंह, रेशम लाल, त्रिलोकी ध्रुव ,जानकी ध्रुव, रूप सिंह, पंचराम ध्रुव,मनराखन ठाकुर, खोरबाहरा ध्रुव, लक्ष्मण ध्रुव, रामनरेश ध्रुव, रमेश, भावसिंग ध्रुव, लीलक राम सहित 32 ग्रामों से कुटुंब डीवहार, युवा ,नारी शक्ति व पदाधिकारी बड़ी संख्या में शामिल हुए।
कार्यक्रम का संचालन बाबूलाल ध्रुव ने किया।

Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.