Responsive Ad Slot

Latest

latest


 

राजधानी रायपुर के पेट्रोल पंप में बड़ी लापरवाही पेट्रोल डलवाते वक्त फटा पाइप, बाल बाल बचे पति पत्नी

 रायपुर : अजीत जोगी युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष रायपुर दक्षिण विधानसभा प्रत्याशी प्रदीप साहू ने बताया की यह घटना रायपुर पचपेड़ी नाका रिंग रोड नम्बर 1. रायपुर ढाबा स्थित पाली फ्यूल्स पेट्रोल पम्प में जब मेरी पत्नी स्वाति साहू पेट्रोल भरवाने गयी, तब पेट्रोल भरवाते समय पेट्रोल पम्प की पाईप से पेट्रोल रिहसते देखा।


जिसकी गति बहुत तेज गति से रिस रही थी जिससे मेरी पूरी साड़ी भीग गयी। तभी दूर भागकर उक्त घटना की जानकारी कर्मचारी एवं मैनेजर को बताने पेट्रोल पम्प के कार्यालय पहुँची जहाँ पर मेरी मदद करने के बजाय मुझसे ही कर्मचारी बहस करने लगे जिसकी जानकारी मुझे मोबाईल के माध्यम से दी। 

तब मै वहाँ पहुँचा और पेट्रोल पम्प मैनेजर से शिकायत करने पहुँचा तो वह उल्टा मेरे से ही बहस की गयी व पेट्रोल पम्प के मैनेजर के द्वारा उल्टा बहस कर कहा गया कि आपकी एक्टीवा गाड़ी के टायर द्वारा दबने से पाइप फटा है। चूँकि पेट्रोल एक बहुत ही ज्वलनशील पदार्थ है पेट्रोल के ऐसे रिसने से और उक्त घटना से बहुत बड़े स्तर में जान माल की हानि हो सकती थी। 

पेट्रोल पम्प के पास अग्निशमन की व्यवस्था नहीं थी एवं उनके कार्यालय में लगे बोर्ड में अनुज्ञप्ति एवं गुमाश्ता भी एक्सपायरी हो चुकी थी चूँकी इससे यह दर्शाता है कि पेट्रोल पम्प को कितनी लापरवाही पूर्वक संचालिक किया जाता है।

Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.