महासमुन्द । क्षेत्र के पूर्व विधायक व पूर्व संसदीय सचिव मकसूदनलाल चंद्राकर (85 वर्ष) का बुधवार 20 मार्च को देहावसान हो गया। अंतिम संस्कार गृहग्राम लाभराखुर्द में आज 11.30 बजे किया जाएगा। वे अविभाजित मध्यप्रदेश में अर्जुन सिंह मंत्रीमंडल में संसदीय सचिव थे। वे शेखर चंद्राकर (एसडीओ-pwd रायपुर), डॉ उत्पल चंद्राकर के पिता और पूर्व सरपंच बंशीलाल चंद्राकर, रामेश्वर चंद्राकर के भाई थे। वरिष्ठ कांग्रेस नेता व चंद्राकर समाज के गणमान्य नागरिक मकसूदन लाल के अंतिम दर्शन के लिए बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि व गणमान्य नागरिक कांग्रेस भवन महासमुन्द और उनके निवास स्थान लभराखुर्द में एकत्र हो रहे हैं।
स्व. मकसूदन लाल चंद्राकर |
उल्लेखनीय है कि स्वर्गीय मकसूदन लाल चंद्राकर की ख्याति मिलनसार और व्यवहारकुशल राजनीतिज्ञ की थी। जीवन के अंतिम समय तक वे कांग्रेस संगठन में सक्रिय भागीदारी निभाते रहे। वे समृद्ध किसान और उम्दा कलाकार भी थे। राजनीति में आने से पहले उन्होंने रंगकर्मी की भूमिका में अनेक मंचों को साझा किया। नाचा-गम्मत से उन्हें आजीवन लगाव रहा। सहज, सरल व्यक्तित्व के धनी के रूप में जनसामान्य में उनकी खास पहचान थी। वे अपने पीछे भरा-पूरा परिवार छोड़ गए।