CG Crime News : न्यायधानी बिलासपुर से गैंगरेप का सनसनीखेज मामला सामने आया है. तीन युवकों ने नाबालिग का पहले अपहरण किया उसके बाद उससे सामूहिक दुष्कर्म किया. घटना की शिकायत मिलते ही पुलिस मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश में पुलिस जुट गई है.
यह मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है. पीड़िता 16 साल की नाबालिग दुकान में काम करती है. बीती रात लगभग 9.30 बजे वो दुकान से काम कर लौट रही थी तभी तीन युवक बाइक पर सवार होकर आए और नाबालिग को बाइक पर बैठाकर सुनसान इलाके में ले गए. जहां अरोपियों ने बारी-बारी से उसके साथ रेप किया. उसके बाद दूसरे दिन सुबह करीब 7 बजे जहां से उठाए थे वहां वापस लाकर छोड़कर फरार हो गए. घटना के बाद पीड़िता अपने परिजनों के साथ कोतवाली थाना शिकायत करने पहुंची. मामले में आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने शिकायत दर्ज कर लिया है.
हालंकि मामले में पुलिस का कहना है कि तीन आरोपियों में से एक आरोपी नाबालिग का प्रचित है. फिलहाल मामला दर्ज कर पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है. दुकान में काम करने वाली किशोरी के साथ गैंगरेप, 3 दरिंदों ने दिया अंजाम