भुनेश्वर साहू.
स्वप्न में आए महादेव, मोरध्वज महोत्सव की बनी रूपरेखा
नगर के इतिहास में रूचि रखने वाले स्वयंसेवी सामाजिक संगठन पीपला वेलफेयर फाउंडेशन के संयोजक महेन्द्र पटेल बताते हैं कि गत वर्ष राजा मोरध्वज महोत्सव के दरम्यान बाबा बागेश्वरनाथ महादेव ने लोधी स्कूल पारा निवासी समाजसेवी रमेश देवांगन को स्वप्न देकर कहा था कि राजा मोरध्वज कृष्ण भक्त के साथ साथ शिव भक्त भी थे। स्वप्न में मोरध्वज महोत्सव का आदेश हुआ, जिसे फलीभूत करने पीपला फाउंडेशन ने पुरजोर प्रयास किया। आरंग नगरी पौराणिक काल से ही शिवालयों की नगरी है। इसलिए यहाँ महाशिवरात्रि पर्व का विशेष महत्व है।
नगर के इन स्थानों में विराजमान हैं 44 प्राचीन शिवलिंग
निज निवास में स्थापित प्राचीन शिवलिंग
इसके अलावा नगर के अनेक शिवलिंग ऐसे हैं जिन्हें श्रद्धालुओं द्वारा बीस तीस वर्ष पहले व वर्तमान में स्थापित किया गया है। जो धार्मिक आस्था का केन्द्र है।