महासमुन्द । नगर पंचायत तुमगांव में नगर के विकास के लिए समर्पित नगर पंचायत अध्यक्ष, छत्तीसगढ़ भाजपा प्रदेशाध्यक्ष (पिछड़ा वर्ग मोर्चा) राकेश चन्द्राकर, नगर पंचायत के उप अध्यक्ष, भाजपा मंडल अध्यक्ष पप्पू पटेल, पार्षद सभापति व भाजपा युवा मोर्चा जिलामंत्री धर्मेन्द्र यादव, सभापति गंगाप्रसाद निषाद, डोमार पटेल आदि जनप्रतिनिधियों ने छत्तीसगढ़ सरकार के उप मुख्यमंत्री, नगरीय प्रशासन मंत्री अरुण साव से उनके निवास स्थान पर भेंटकर मांगों की ओर ध्यान आकर्षित किया।
नगर पंचायत तुमगांव के सभी जनप्रतिनिधियों ने सौजन्य मुलाकात के दौरान नगर पंचायत तुमगांव के विकास के अनेक बड़े कार्यो की स्वीकृति की मांग की। जिसमें नगर में गौरव पथ निर्माण, कालेज निर्माण, तालाब गहरीकरण, मांगलिक भवन निर्माण स्थल परिवर्तन, बेन्द्रिडीह खार को तुमगांव नगरीय क्षेत्र में शामिल करने, नगर में मुक्तिधाम का सौंदर्यीकरण, मास्क लाइट, पाथवे निर्माण, नल जल योजना के तहत अमृत मिशन पाइप विस्तारीकरण, लाइब्रेरी निर्माण, सड़क-नाली, प्रमुख स्थानों पर पेवर ब्लॉक के साथ ही नगर पंचायत कार्यालय में दूसरा तल निर्माण मंजूरी शामिल है।
जनप्रतिनिधियों ने सभी समाजो के लिए भवन निर्माण जैसे अनेक नगर हित के विकास कार्यो की मांग उप मुख्यमंत्री से की। जिससे जल्द आने वाले समय मे विकास की नई गाथा के साथ नगर पंचायत तुमगांव को विकसित सशक्त नगर बनाने उप मुख्यमंत्री द्वारा आश्वस्त किया गया है। समुचित फंड उपलब्ध कराने और पूरे छत्तीसगढ़ के सभी निकायों को स्मार्ट निकाय बनाने की दिशा में छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा योजना बनाने और उसे लागू करने पर चर्चा हुई।