रायपुर : छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में सुरक्षाकर्मियों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई है। सुरक्षाबलों ने इस मुठभेड़ में तीन नक्सलियों को ढेर कर दिया है। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने इस बात की जानकारी दी है।
कांकेर के पुलिस अधीक्षक इंदिरा कल्याण एलेसेला ने बताया कि जिला रिजर्व गार्ड और सीमा सुरक्षा बल की एक संयुक्त टीम नक्सल विरोधी अभियान पर थी तभी कोयलीबेड़ा क्षेत्र के एक जंगल में यह मुठभेड़ हुई। अधिकारी ने बताया कि अब तक तीन नक्सलियों के शव और दो हथियार बरामद किए गए है। अभियान अभी जारी है।