बसना । श्रीराम जानकी मंदिर प्रांगण में मंदिर समिति का चुनाव निर्विरोध सम्पन्न हुआ। सर्वसम्मति से विधायक डॉ.सम्पत अग्रवाल को श्रीराम जानकी मंदिर समिति का अध्यक्ष चुना गया। इस अवसर पर मंदिर समिति के प्रमुख पदाधिकारियों ने फुलमाला पहनाकर अंगवस्त्र व उपहार भेंटकर विधायक डॉ.सम्पत अग्रवाल का सम्मान किया। समस्त मंदिर प्रांगण जय श्री राम जय जय श्री राम के जयकारे से गूंज उठा। विधायक डॉ.सम्पत अग्रवाल ने उपस्थित सम्मानितजनों को संबोधित करते हुए कहा कि आप सभी ने मुझे श्रीराम जानकी मंदिर समिति का अध्यक्ष चुना है, सेवा करने का एक महत्वपूर्ण अवसर दिया है।
आज भारत भूमि के साथ साथ पूरे विश्व में श्रीराम जी और हिन्दूत्व का परचम लहरा रहा है और आज एक मजबूत नेतृत्व की वजह 500 साल बाद हमारे श्रीराम लला जी भव्य मंदिर में विराजमान हुए हैं। जिस पल का हम सभी भारतीयों को वर्षों से इंतजार था। आज विदेशों में भी हमारे श्रीरामलला जी का भव्य मंदिर बनवाया जा रहा है। आज हमारा भारत पुनः विश्व गुरु बनने की राह पर है। आप सभी को ज्ञात है कि वर्ष 2018 में हरिनाम संकीर्तन में एक साथ 800 मृदंग दलों ने 25000 लोगों के साथ हरे राम हरे कृष्णा का जाप करते एवं वर्ष 2023 में श्रीमद्भागवत कथा में 25000 से अधिक माता बहनों द्वारा एक ही रंग के वस्त्र धारण कर सिर पर कलश धारण कर विश्व रिकॉर्ड बना कर बसना का परचम विश्व में लहराया है। और आगे भी श्री राम जी, हिंदुत्व और बसना का परचम लहराता रहेगा। मैं आशा करता हूं कि आप सभी ज्येष्ठ श्रेष्ठ जनों का आशीर्वाद हमेशा ऐसा ही मुझपर बना रहें।