महासमुन्द । छत्तीसगढ़ के महासमुन्द जिले के बागबाहरा निवासी राष्ट्रीय धर्माचार्य व राष्ट्रीय कथावाचक पूज्यभारती यामिनी देवी को उनके समर्पण, भक्ति व सेवा कार्यों , श्रद्धा तथा सनातन धर्म के प्रति सच्ची निष्ठा के साथ कार्य के लिए महामंडलेश्वर और राष्ट्रीय धर्माचार्य पूज्य भारती की उपाधि से विभूषित किया गया है। गत 20 फरवरी 2024 को मेरठ (उत्तरप्रदेश) में एक संत समागम में अंतरराष्ट्रीय सूर्यवंशी अखाड़ा परिषद द्वारा यह सम्मान दिया गया।
पीठाधीश्वर अनंत विभूषित श्री श्री 1008 श्री आचार्य महामंडलेश्वर दविंदर स्वामी सूर्यवंशी एवं महामंडलेश्वर महंत डॉ. जोगेंद्र नाथ जी और महामंडलेश्वर संजीव जी महाराज सहित अनेकों महंत, कथा वाचक,धर्माचार्य व साधु संतों की उपस्थिति में पूज्यभारती यामिनी देवी को 'श्री श्री 1008 महामंडलेश्वर' की उपाधि से विभूषित किया गया। इस अवसर पर विधि विधान से पूजा अर्चना कर मंत्रोच्चार के बीच सम्मान पत्र देकर यह उपाधि दी गई।