Responsive Ad Slot

Latest

latest


 

शाकंभरी महोत्सव में पहुंचे मंत्री बृजमोहन अग्रवाल, अभनपुर के लिए बीस और खोरपा के लिए दस लाख रुपये देने की घोषणा

Document Thumbnail

 अभनपुर । ग्राम खोरपा में खोरपा जोन का वार्षिक अधिवेशन सह शाकंभरी महोत्सव का आयोजन जिलाध्यक्ष ईश्वर पटेल के नेतृत्व में शनिवार को आयोजित हुआ। जिसमें माता शाकंभरी की विशेष पूजा आराधना कर ग्राम में कलशयात्रा निकाली गई। इस अवसर पर मंत्री बृजमोहन अग्रवाल पहुंचकर माता शाकंभरी की पूजा आराधना किए। वहीं मुख्य अतिथि के आसंदी से संबोधित करते हुए कहा माता शाकंभरी, शाकाहार की देवी है। फल सब्जी के माध्यम से सबको शक्ति प्रदान करती है।


उन्होंने अभनपुर के लिए बीस लाख एवं खोरपा मे सामाजिक भवन निर्माण हेतु दस लाख रुपये देने की घोषणा किये। वही अभनपुर विधायक इंद्रकुमार साहू,जिला पंचायत सदस्य खेमराज कोसले सहित अभनपुर राज, जिला, प्रदेश सहित नांदगांव राज‌‌‌ के पदाधिकारीगण उपस्थित होकर शाकंभरी महोत्सव में भाग लिया।विधायक इंद्रकुमार साहू ने कहा कि मरार पटेल समाज का शाकाहार को बढ़ावा देने में अहम भूमिका है। हमें समाज ने क्या दिया है, यह नहीं बल्कि हमने समाज को क्या दिया है।यह चिंतन करना चाहिए। उन्होंने समाज के लिए भवन निर्माण के लिए दस लाख रुपए की घोषणा भी किये।
वही जिला पंचायत सदस्य खेमराज कोसले ने कहा मरार पटेल समाज सर्व समाज के लिए सब्जी भाजी का उत्पादन बहुत ही सीमित संसाधन और बहुत ही कम जमीन में करते हैं। बहुत मेहनतकश समाज है मरार पटेल समाज।

इस अवसर पर समाज के प्रतिभावान छात्र-छात्राओं तथा विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य कर रहे समाज के समाजसेवियों को प्रशस्ति पत्र व प्रतीक चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया गया।कार्यक्रम का आयोजन संयोजन में विशेष योगदान मनराखन पटेल, नेतराम पटेल,धर्मेन्द्र पटेल, डाक्टर मधुसूदन पटेल, भारत पटेल, राधेश्याम पटेल, कन्हैया पटेल, महादेव पटेल, सोमनाथ पटेल,नोहर पटेल, धनेश्वर पटेल सहित ग्राम मयार समाज की भूमिका रही।

इस मौके पर ब्रह्मदेव पटेल, बिंदु पटेल, बिशेसर पटेल, पतिराम पटेल, पितांबर पटेल, तुकाराम पटेल,कपील पटेल, त्रिपुरारी पटेल, जिला महामंत्री महेन्द्र पटेल, वेदप्रकाश पटेल,सुंदर पटेल, तामेश्वर पटेल सहित बड़ी संख्या में पटेल समाज के पदाधिकारियों की उपस्थिति रही।

Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.