Responsive Ad Slot

Latest

latest


 

शिक्षा के क्षेत्र में आरंग में पीपला फाउंडेशन द्वारा अनुकरणीय पहल, शिक्षादान महादान, पीपला ने चलाया वर्ष भर अभियान

आरंग। दानशीलता की नगरी आरंग में स्वयंसेवी सामाजिक संगठन पीपला वेलफेयर फाउंडेशन विगत दो वर्षों से निरंतर शिक्षादान केंद्र का संचालन कर रहे हैं। जिसमें प्रतिदिन बारी बारी से 6वीं से 12वीं तक के करीब 50 बच्चे पहुंचकर निःशुल्क कोचिंग प्राप्त कर रहे हैं।


ज्ञात हो कि शिक्षादान केंद्र संचालन की परिकल्पना फाउंडेशन के संयोजक व समाजसेवी नवाचारी शिक्षक महेन्द्र पटेल ने किया था। जिसके तहत् शिक्षादान केंद्र में पढ़ाने वाले किसी शिक्षित बेरोजगार युवाओं को एक निश्चित मानदेय  फाउंडेशन के सेवाभावी लोगों के द्वारा प्रदान किया जाता है। और बच्चों से किसी तरह का कोई शुल्क बिल्कुल भी नहीं लिया जाता। इस तरह पढ़ाने वाले युवाओं का कुछ सहयोग हो जाता है और बच्चों को निःशुल्क कोचिंग मिल जाता है।
प्रतिदिन प्रातः 6 से 8 और रविवार को विशेष रूप से कक्षा संचालित किया जाता है। जिसमें छात्रों द्वारा चिन्हित कठिनाईयों को दूर किया जाता है। इससे गरीब बच्चों के परीक्षा परिणाम काफी अच्छा आ रहा है।

गत वर्ष ग्रामीण अंचलों में भी फाऊंडेशन ने शिक्षादान केंद्र का संचालन किया था। जिसमें ग्राम भिलाई और गुल्लू जैसे बड़े गांवों भी शिक्षा दान केंद्र का संचालन किया गया था। यहां आसपास के करीब पांच छः गांव के सैकड़ों छात्र छात्राएं शिक्षादान केंद्र में पहुंचकर निःशुल्क कोचिंग प्राप्त किया था।

जिसका परीक्षा परिणाम  भी बहुत ही उत्कृष्ट रहा था‌। जिसके लिए आरंग,भिलाई, मोखला के प्राचार्यो ने पीपला फाउंडेशन शिक्षादान केंद्र संचालन की पहल की उन्मुक्त कंठ से सराहना करते हुए फाउंडेशन का आभार जताया था। 

इस वर्ष शिक्षादान केंद्र के संचालन में विशेष योगदान गायत्री शक्तिपीठ आरंग, फाउंडेशन के संरक्षक भुनेश्वर साहू ,अध्यक्ष दूजेराम धीवर, संयोजक महेन्द्र पटेल, कोषाध्यक्ष कोमल लाखोटी, सक्रिय सदस्य नीरज साहू,छत्रधारी सोनकर, होरीलाल पटेल, ब्रजेश अग्रवाल सोनू पुस्तक भंडार, रमेश देवांगन, संजय मेश्राम, अभिमन्यु साहू, यादेश देवांगन सहित फाउंडेशन के सदस्यों की अहम् भूमिका रही है।
Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.