Responsive Ad Slot

Latest

latest


 

एबीईओ धनेश्वरी साहू ने अपने जन्मदिन पर किया न्योता भोज का आयोजन

  अभनपुर । न्योता भोजन का आयोजन, छत्तीसगढ़ शासन की बहुत ही सराहनीय पहल है। न्योता भोजन में अपनी सहभागिता देते हुए अभनपुर के सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी धनेश्वरी साहू के द्वारा अपने जन्मदिन के अवसर पर शासकीय प्राथमिक शाला बेन्द्री एवं पूर्व माध्यमिक शाला बेन्द्री के बच्चों को न्योता भोजन कराया गया।


जिसमें अभनपुर विकासखंड के विधायक इन्द्र कुमार साहू एवं उनकी धर्मपत्नी श्रीमती कांति साहू, अभनपुर एसडीएम नवीन कुमार ठाकुर, अभनपुर सीईओ राजेन्द्र कुमार पाण्डेय, तहसीलदार रामप्रसाद बघेल, बीईओ अजय कुमार वर्मा, प्राचार्य निमोरा उच्चतर माध्यमिक शाला मीनाक्षी पिंपलापुरे, सीएससी निमोरा मनोज कुमार बारले और सिवनी सीएसी सुरेन्द्र कुमार बंजारे, शाला समिति के सदस्य , प्राथमिक शाला बेन्द्री के प्रधान पाठिका शीला ठाकुर, पूर्व माध्यमिक शाला बेन्द्री के प्रधान पाठिका इन्दु शर्मा, सेवानिवृत्त शिक्षक परमजीत सिंह सचदेवा, समस्त स्टाफ और गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे , न्योता भोजन में बच्चों और सम्मिलित अतिथियों को भोजन में पनीर, पुड़ी,खीर,चावल,दाल, गुड़,चने , गोभी,आलू और बैंगन की सब्जी परोसा गया। साथ में सभी को संतरे भी दिये गए ।

सभी बच्चों को धनेश्वरी साहू की ओर से स्टेशनरी किट एवं गीत, कहानियों, ड्राइंग बुक,करसिव राइटिंग बुक, और जीके का बुक भी उपहार स्वरूप बच्चों को दिया गया।

जन्मदिन के इस विशेष कार्यक्रम में अपनी उपस्थिति देकर शुभकामनाएं और आशीर्वाद से इस दिन को भव्य और सफल बनाने वाले सभी अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किए । सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी के इस पहल के लिए सभी ने उन्हें बधाई प्रेषित किया है ।

Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.