Responsive Ad Slot


 

Showing posts with label शिक्षा अधिकारी. Show all posts
Showing posts with label शिक्षा अधिकारी. Show all posts

अपने दायित्वों के निर्वहन में लापरवाही बरतने वाले शिक्षा अधिकारी निलंबित

No comments Document Thumbnail

रायपुर। दुर्ग संभाग के आयुक्त सत्यनारायण राठौर ने कलेक्टर दुर्ग से प्राप्त प्रतिवेदन के आधार पर विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी दुर्ग गोविंद साव को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। निलंबन की यह कार्यवाही दुर्ग बीईओ द्वारा अपने दायित्वों के निर्वहन में लापरवाही एवं पदीय अधिकार के दुरूपयोग के परिणाम स्वरूप की गई है।

साव पर आरोप है कि उन्होंने शिक्षकों के युक्तियुक्तकरण प्रक्रिया के तहत अपनी पत्नी श्रीमती कुमुदनी साव को अतिशेष शिक्षकों की सूची से मुक्त रखने के उद्देश्य से दस्तावेजों में जानबूझकर तथ्यात्मक त्रृटि की। शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला, सेक्टर-09, भिलाई में पदस्थ श्रीमती कुमुदनी साव उच्च वर्ग शिक्षक (हिन्दी) के पद पर कार्यरत हैं, जबकि परिशिष्ट-02 में उन्हें उच्च वर्ग शिक्षक (गणित) के रूप में दर्शाया गया।

इस प्रकार की कुटरचना विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी जैसे जिम्मेदार पद पर रहते हुए कर्त्तव्य के प्रति घोर लापरवाही और छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (आचरण) नियम, 1965 के नियम 03 के प्रतिकूल आचरण है। उक्त मामले में आयुक्त राठौर ने साव को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने के निर्देश दिए हैं। निलंबन अवधि के दौरान साव का मुख्यालय कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी, दुर्ग निर्धारित किया गया है।

 

एबीईओ धनेश्वरी साहू ने अपने जन्मदिन पर किया न्योता भोज का आयोजन

No comments Document Thumbnail

  अभनपुर । न्योता भोजन का आयोजन, छत्तीसगढ़ शासन की बहुत ही सराहनीय पहल है। न्योता भोजन में अपनी सहभागिता देते हुए अभनपुर के सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी धनेश्वरी साहू के द्वारा अपने जन्मदिन के अवसर पर शासकीय प्राथमिक शाला बेन्द्री एवं पूर्व माध्यमिक शाला बेन्द्री के बच्चों को न्योता भोजन कराया गया।


जिसमें अभनपुर विकासखंड के विधायक इन्द्र कुमार साहू एवं उनकी धर्मपत्नी श्रीमती कांति साहू, अभनपुर एसडीएम नवीन कुमार ठाकुर, अभनपुर सीईओ राजेन्द्र कुमार पाण्डेय, तहसीलदार रामप्रसाद बघेल, बीईओ अजय कुमार वर्मा, प्राचार्य निमोरा उच्चतर माध्यमिक शाला मीनाक्षी पिंपलापुरे, सीएससी निमोरा मनोज कुमार बारले और सिवनी सीएसी सुरेन्द्र कुमार बंजारे, शाला समिति के सदस्य , प्राथमिक शाला बेन्द्री के प्रधान पाठिका शीला ठाकुर, पूर्व माध्यमिक शाला बेन्द्री के प्रधान पाठिका इन्दु शर्मा, सेवानिवृत्त शिक्षक परमजीत सिंह सचदेवा, समस्त स्टाफ और गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे , न्योता भोजन में बच्चों और सम्मिलित अतिथियों को भोजन में पनीर, पुड़ी,खीर,चावल,दाल, गुड़,चने , गोभी,आलू और बैंगन की सब्जी परोसा गया। साथ में सभी को संतरे भी दिये गए ।

सभी बच्चों को धनेश्वरी साहू की ओर से स्टेशनरी किट एवं गीत, कहानियों, ड्राइंग बुक,करसिव राइटिंग बुक, और जीके का बुक भी उपहार स्वरूप बच्चों को दिया गया।

जन्मदिन के इस विशेष कार्यक्रम में अपनी उपस्थिति देकर शुभकामनाएं और आशीर्वाद से इस दिन को भव्य और सफल बनाने वाले सभी अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किए । सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी के इस पहल के लिए सभी ने उन्हें बधाई प्रेषित किया है ।

शाला प्रवेशोत्सव के दौरान निरीक्षण में अनुपस्थित पाए गए शिक्षकों का वेतन काटने के निर्देश

No comments Document Thumbnail

जांजगीर-चांपा। कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी के निर्देशानुसार जिला शिक्षा अधिकारी एच आर सोम सहित उड़नदस्ता दल द्वारा शाला प्रवेशोत्सव पर जिले के स्कूलों को निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान 45 शिक्षक बिना पूर्व सूचना, आवेदन के अनुपस्थित पाये गये हैं।
                    

जिनके विरूद्ध जिला शिक्षा अधिकारी के नोटिस जारी कर अनुपस्थित दिवस का नियमानुसार वेतन काटने के निर्देश संबंधित आहरण एवं संवितरण अधिकारी, विकासखंड शिक्षा अधिकारियों एवं संबंधित प्राचार्याे को दिए हैं।  जिला शिक्षा अधिकारी एच आर सोम ने बताया कि अनुपस्थित शिक्षकों में बलौदा विकासखंड के 15 शिक्षक, अकलतरा विकासखंड के 10 शिक्षक, नवागढ़ विकासखंड के 06 शिक्षक, पामगढ़ विकासखंड के 06 शिक्षक और बम्हनीडीह विकासखंड के 08 शिक्षक अनुपस्थित पाये गए। अनुपस्थित शिक्षकों के विरूद्ध नोटिस जारी कर वेतन काटने के निर्देश दिए गए हैं।


राज्य स्तर पर ‘सुघ्घर पढ़वईया’ का परिणाम घोषित

No comments Document Thumbnail

सुकमा कलेक्टर हरिस. एस के निर्देशानुसार में शिक्षा का स्तर को बेहतर करने के लिए जिला शिक्षा अधिकारी नितिन डंडसेना, डीएमसी श्याम सुंदर सिंह चौहान के मागदर्शन में जिले में शिक्षा स्तर को बेहतर करने के लिए निरंतर नए कदम उठाए जा रहे हैं। इसी क्रम में राज्य सरकार की सुघ्घर पढ़वईयायोजना को सुकमा जिले के दो स्कूल प्राथमिक शाला गोलागुड़ा को 85 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त कर गोल्ड हासिल किया और बालक आश्रम झापरा को 80 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त कर सिल्वर स्थान मिलने पर हर्ष का माहौल है।
                

जिसके तहत गोल्ड पाने वाले स्कूल प्रा शा गोलागुडा को 50 हजार और बालक आश्रम झापरा को सिल्वर 25 हजार रुपए एवं प्रशस्ति पत्र 5 अगस्त की कार्यक्रम में प्रदान की जाएगी। उल्लेखनीय है कि प्राथामिक शाला गोलागुडा की प्रधान अध्यापिका श्रीमती जयमाला राम और बालक आश्रम झपरा के अधीक्षक हापका मुत्ता द्वारा स्व आंकलन के पश्चात थर्ड पार्टी आंकलन के लिए आवेदन किया गया था।
                     

जिसके तहत एससीईआरटी रायपुर की टीम व डाइट दंतेवाड़ा की टीम, जिला सुकमा से 5 संकुल समन्वयको की टीम ने प्राथमिक शाला गोलागुडा बालक आश्रम झापरा में पहुंच कर थर्ड पार्टी द्वारा आंकलन किया गया। थर्ड पार्टी आंकलन करने आई टीम में एससीईआरटी रायपुर से ललित साहू, डाइट दंतेवाड़ा से श्रीमती संगीता चंद्राकर, सामंत, सुशांत कुंडू, सुकमा जिले से एपीसी सीताराम सिंह राणा, संकूल समन्वयक की टीम, डाईट दंतेवाड़ा के स्टूडेंट थे।

स्पेशल एजुकेटर की अस्थायी भर्ती हेतु आवेदन आमंत्रित

No comments Document Thumbnail

गरियाबंद। कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी सह जिला परियोजना अधिकारी, समग्र शिक्षा अंतर्गत समावेशी शिक्षा के बेहतर क्रियान्वयन हेतु स्पेशल एजुकेटर पद हेतु विकासखण्ड स्तर के लिए एक निश्चित मानदेय पर पूर्णतः अस्थायी रूप से भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किया गया है।

इच्छुक उम्मीदवार जो इस रोजगार पर निर्धारित शैक्षणिक योग्यता एवं अर्हताओं की पात्रता रखते है वे अंतिम तिथि 10 अप्रैल 2023 सायं 530 बजे तक कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी, जिला- गरियाबंद (छ.ग.) के कक्ष क्रमांक-83, संयुक्त जिला कार्यालय परिसर जिला गरियाबंद (छ.ग.). पिन - 493889 के नाम से स्पीड पोस्ट के माध्यम से आवेदन प्रस्तुत कर सकते है। अधिक जानकारी के लिए जिला गरियाबंद के वेबसाईट डब्ल्यू डब्ल्यू डब्ल्यू डॉट गरियाबंद डॉट जीओवी डॉट इन पर अवलोकन किया जा सकता है।

नियम विरूद्ध अनुकंपा नियुक्ति, तत्कालीन जिला शिक्षा अधिकारी निलंबित

No comments Document Thumbnail

जांजगीर-चांपा। तत्कालीन जिला शिक्षा अधिकारी के.एस. तोमर को राज्य शासन द्वारा तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। निलंबन अवधि में तोमर का मुख्यालय कार्यालय लोक शिक्षण संचालनालय नवा रायपुर नियत किया गया है। स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा आज मंत्रालय से इस आशय का आदेश जारी कर दिया गया है।



स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा जारी आदेश में उल्लेख किया गया है कि तत्कालीन जिला शिक्षा अधिकारी जांजगीर-चांपा द्वारा अपने कार्यकाल में पांच अपात्रों को नियम विरूद्ध अनुकंपा नियुक्ति प्रदान करने संबंधी शिकायत की पुष्टि हुई है। उनका यह कृत्य छत्तीसगढ़ सिविल सेवा आचरण एवं नियम के विपरीत गंभीर कदाचार है।

नेशनल चिल्ड्रन साइंस कांग्रेस एवं इंस्पायर अवार्ड ओरिएँटेशन प्रोग्राम का आयोजन

No comments Document Thumbnail

अभनपुर। ज़िला शिक्षा अधिकारी रायपुर के मार्गदर्शन एवं विकासखंड शिक्षा अधिकारी अधिकारी अभनपुर के संयोजन में विकासखंड अभनपुर के समस्त पूर्व माध्यमिकहाई एवं हायर सेकेंडरी स्कूलों के विज्ञान विषय के शिक्षकों एवं व्याख्याताओं का एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन हुआ। दावड़ा इंटेरनेशनल स्कूल भेलवाडीह अभनपुर में आयोजित इन स्कूलों को आगामी इंस्पायर अवार्ड एवं राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस के लिए नामांकन करते समय आने वाले तकनीकी दिक़्क़तों का समाधान करने एवं बच्चों के आइडिया ,प्रोजेक्ट एवं मॉडल का विवरण तैयार करने तथा उसे ऑनलाइन अपलोड करने के सभी स्टेप को पीपीटी के माध्यम से बताया गया। 



मास्टर ट्रेनर्स ने बताया कि एनसीएससी 2022 हेतु राष्ट्रीय स्तर पर इस बार थीम है स्वास्थ्य और कल्याण के लिए पारिस्थितिकी तंत्र को समझना जिसके अंतर्गत पाँच उपकथानक है:- 1. अपने पारिस्थितिकी तंत्र को जानें 2. स्वास्थ्य, पोषण और कल्याण को बढ़ावा देना 3. पारिस्थितिकी तंत्र और स्वास्थ्य के लिए सामाजिक और सांस्कृतिक प्रथाएं 4. आत्मनिर्भरता के लिए पारिस्थितिकी तंत्र आधारित दृष्टिकोण (ईबीए) 5. पारिस्थितिकी तंत्र और स्वास्थ्य के लिए तकनीकी नवाचार। इन विषयों पर स्कूली बच्चों को रिसर्च प्रोजेक्ट या सर्वे बेस्ड प्रोजेक्ट किया जा सकता है। इंस्पायर अवार्ड के लिए निर्देश दिया गया कि बच्चों से उनके स्कूल में पहले एक आइडिया कंपीटिशन किया जाए उसके पश्चात बेस्ट तीन आइडिया जो मूलतः बच्चों के ही हो जिसमें नयापन हो उसे निर्धारित फार्मेट में पीडीएफ़ बनाकर इंस्पायर अवार्ड मानक के साइट में अपलोड करना है

इस बार सभी स्कूल को पासवर्ड फिर से बनाना पड़ेगा अतः किसी स्कूल को कोई दिक़्क़त न हो इसके लिए ज़िला स्तरीय टीम बनाया गया है जिसमें ज़िला कोआर्डीनेटर सत्यदेव वर्मा एमआईएस प्रशासक ज़िला शिक्षा अधिकारी कार्यालय रायपुर ने पूरे प्रशिक्षण के दौरान विभागीय प्रक्रिया एवं आवश्यक दिशानिर्देश शिक्षकों को दिए मास्टर ट्रेनर के रूप में एम.एन.सिंहमंजूषा तिवारीसोमा बनिक एवं हेमन्त कुमार साहू ने दो पाली में ट्रेनिंग सम्पन्न किया इस कार्यक्रम में विकासखंड शिक्षा अधिकारी एम.मिंज, एबीईओ राजेश साहू, जितेंद्र विश्वकर्मादिवेश सिन्हा प्रिन्सिपल दावड़ा इंटेरनेशनल स्कूल  समेत विकासखंड के लगभग 160 शासकीय एवं प्राइवेट स्कूल के शिक्षकों ने अपनी उपस्थिति सुनिश्चित किए ।

Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.