महासमुंद। छत्तीसगढ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सांसद दीपक बैज लोकसभा की चुनावी जंग की तैयारी के लिए स्थानीय कांग्रेस भवन मे पंहुचकर कांग्रेस नेताओ व कार्यकर्ताओ के साथ लम्बी बैठक व चर्चा की। महासमुंद आगमन मे उनके साथ जिला प्रभारी दिनेश यदु एवं अन्य विधानसभा प्रभारी मौजूद रहे। राजीव कांग्रेस भवन पंहुचने पर समर्थको का जत्था बैठक मे तब्दील हुआ। अपनी बात को बैठक मे रखते हुए दीपक बैज ने कहा की गत विधानसभा चुनाव मे हमे हार मिली है मगर हम हिम्मत नही हारे है।
हम अंग्रेजी हुकुमत से लडकर आए है डरने वाले व
झुकने वालो मे से नही है। कांग्रेस व अन्य विपक्षी दल के नेताओ का जो पलायन हो रहा
है उन पर ईडी, सीबीआई, आईटी का दबाव है
हमारे कर्मठ कांग्रेस के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओ के पास भी भाजपा नेताओ के फोन आ
रहे है मै आप सब से अपील करता हू की आप उन्हे एक लाईन का जवाब दे की आपने रांग
नम्बर मिलाया है और गलत जगह फोन लगाया है मेरा दावा है की भाजपा आपको दोबारा फोन
नही करेगी। प्रदेशाध्यक्ष बैज ने गत विधानसभा चुनाव मे मिली हार पे कहा की हम जहा
कही भी छत्तीसगढ के किसी भी विधानसभा मे जाते है तो लोग हमसे सवाल करते है की
कांग्रेस कैसे हारी हमने तो कांग्रेस को वोट दिया था इससे एक शंशय की स्थिति
उत्पन्न होती है।
मै कांग्रेसजनो से अनुरोध करता हू की अतीत को
भूलकर हम अपने-अपने बूथो मे डटकर मुकाबला करे भाजपा के वादा खिलाफी के खिलाफ हम
संघर्ष करेंगे। हम जनता के मुद्दो पर चुनाव लडेंगे जबकी भाजपा धर्म एवं आस्था के
नाम पर चुनाव लडना चाहती है। कांग्रेस आंदोलन का दुसरा नाम है हम किसान, अनुसूचित
जाति-जनजाति, पीछडा वर्ग एवं हर कमजोर वर्ग की लड़ाई को सडक
से लेकर सदन तक लडेंगे। परिणामस्वरूप हमारे नेता राहुल गांधी आज सडक मे न्याय की
लड़ाई को लेकर जनता के बीच मोदी सरकार की तानाशाही रवैये के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद
कर रहे है हमे उनका साथ देना है लोकतंत्र की रक्षा के लिए महासमुंद लोकसभा सीट के
साथ-साथ छत्तीसगढ की अन्य सीट मे भी हम डटकर मुकाबला करेंगे और हम जीतेंगे।
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष डा रश्मि चन्द्राकर ने
बैठक मे अपनी बात रखते हुए कहा की कांग्रेस को अपना प्रत्याशी जल्द से जल्द घोषित
करना चाहिए डा रश्मि ने कहा की गत विधानसभा के आंकड़ो को मिला लिया जाए तो हम
महासमुंद लोकसभा मे भाजपा से हजारो वोट से आगे है हमारे संगठन के पदाधिकारी एवं
कार्यकर्ता अपने-अपन बूथो पर मजबूती से डटे हुए है और भाजपा को लोकसभा मे पटखनी
देने को तैयार है। हम अपनी ताकत से और जनता के आशीर्वाद से फिर लौटेंगे। हम महासमुंद
का चुनाव अवश्य जीतेंगे। बैठक मे उपस्थित सरायपाली विधायक श्रीमति चातुरी नंद ने
दीपक बैज को भरोसा दिलाया की जिस प्रकार से मैने जमीन से जुडकर विधानसभा चुनाव
लडकर जीता है उसी प्रकार लोकसभा की आठो विधानसभा मे अपने साथियो से जुडकर कांग्रेस
को जिताने के लिए मेहनत करूंगी।
बैठक मे जिला के प्रभारी दिनेश यदु ने प्रदेश अध्यक्ष को कार्यकर्ताओ की भावनाओ से अवगत कराया इस दौरान प्रदेश के पूर्व महामंत्री अमरजीत चावला ने सारी शिकवा शिकायत को किनारे रख आगामी लोकसभा मे कांग्रेस को विजय दिलाने के लिए कांग्रेस जनो से एकजुटता की अपील की बैठक मे महिला कांग्रेस की अध्यक्ष सुश्री दुर्गा सागर के अतिरिक्त महासमुंद जिला के अंतर्गत ब्लॉक अध्यक्षो ने भी अपनी बात रखी मंच का संचालन प्रभारी महामंत्री संजय शर्मा व आभार प्रदर्शन ब्लॉक अध्यक्ष खिलावन साहु ने किया। बैठक मे प्रमुख रूप से कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष सांसद दीपक बैज, प्रदेश महामंत्री चंद्रशेखर शुक्ला, जिलाध्यक्ष डा रश्मि चन्द्राकर, पूर्व प्रदेश प्रभारी महामंत्री अमरजीत चांवला, जिला प्रभारी दिनेश यदु, सरायपाली विधायक चातुरी नन्द, संयुक्त महासचिव प्रदेश आलोक चंद्राकर, जिला प्रभारी महामंत्री संजय शर्मा, विधानसभा प्रभारी पंकज मिश्रा, वीरेंद्र सागर, ब्लाॅक अध्यक्षगण खिलावन साहू, पुष्पेंद्र पटेल, रवि निषाद, आदित्य नारायण, रविशंकर कश्यप, विजय साहू, भूपेंद्र ठाकुर, लक्ष्मण पटेल, महेन्द्र चन्द्राकर, अंकित बागबाहरा, यतेंद्र साहू, सत्यभामा नाग, नरेंद्र सेन, दाऊलाल चंद्राकर, सेवनलाल चन्द्राकर, प्रमोद चंद्राकर, हरबंश ढिल्लो, गुरमीत चांवला, दुर्गा सागर,
मंदाकिनी साहू, ममता चन्द्राकर, राजेंद्र चंद्राकर, निर्मल जैन, शहबाज रजवानी, खेमराज ध्रुव, गिरीश पटेल, अतुल बग्गा, प्रदीप चन्द्राकर, लक्ष्मी देवांगन, हरदेव ढिल्लो, जसबीर ढिल्लो, अजय थवाईत, अमर चंद्राकर, सचिन गायकवाड, गणेश शर्मा, नितेंद्र बैनर्जी, गौरव चंद्राकर, अरूण चंद्राकर, दीपक सिन्हा, साधना सिंह नैनी, सोनम बंसोड, पूर्णिमा चौहान, दशोदा दीप, रीमा यादव, गुंजन मन्नाडे, ज्योति ध्रुव, यास्मीन बेगम, रूपकुमारी ध्रुव, मिथिलेश ध्रुव, विमल साहू, रूपकुमारी ध्रुव, रामेश्वर चक्रधारी, महिपाल सिंह जटाल, भरत ठाकुर, सोमेश दवे, तुलसी साहू, तरूण साहू, हुल्लास गिरि गोस्वामी, मनोहर ठाकुर, देवेश साहू, हर्षित चन्द्राकर, राजू साहू, प्रवीण चन्द्राकर, मोती साहू, सुनिल चंद्राकर, अनवर हुसैन, बसंत चंद्राकर, खिलावन ध्रुव, राजेश साहू, जीवन यादव, राजेश डडसेना, अनीश रजवानी, हेमंत कौशिक, सुभाष शर्मा, लखन चंद्राकर, जितेंद्र साहू, लोकेश चंदन साहू, लीलू साहू, रहीम खान, राजेश नेताम, आलोक ठाकुर, जयंती चंद्राकर, रवि सिंह ठाकुर, सुरेन्द्र ठाकुर आदि शामिल हुए। उक्त जानकारी कांग्रेस प्रवक्ता निर्मल जैन ने दी।