रायपुर : हम अपने भौतिक साधनों के लिए धीरे-धीरे प्रकृति का विनाश कर रहे हैं। ऐसे में अपने घरों और उसके आस-पास, फल-फूल के पौधे लगा कर न केवल हम अपनें पर्यावरण को अच्छा बना सकते है बल्कि आर्थिक तरक्की भी कर सकते हैं। ये बात वरिष्ठ मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने सोमवार को रायपुर के नेहरू गांधी उद्यान में चल रही 3 दिवसीय प्रदेश स्तरीय वृहत फल-फूल सब्जी प्रदर्शनी एवं प्रतियोगिता के समापन के अवसर पर कहीं। बृजमोहन अग्रवाल समापन समारोह के मुख्य अतिथि थे।
उन्होंने प्रदर्शनी में प्रदर्शित विभिन्न किस्म के फलों, फूलों और सब्जियों के साथ ही बागवानी से संबंधित स्टॉल्स का निरीक्षण किया उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ के किसानों ने कृषि के क्षेत्र में उल्लेखनीय प्रगति की है। उन्होंने किसानों से नई तकनीकों को अपनाने और अधिक उत्पादन करने का आह्वान किया।
प्रदूषित पर्यावरण के कारण लोग चिड़चिड़े होते जा रहे है ऐसे में प्रकृति के माध्यम से ही लोगों के चेहरे पर मुस्कान और जिंदगी में सुकून, खुशहाली लाई जा सकती है। हम पौधे लगाकर ही अपने आसपास के पर्यावरण और वातावरण को अच्छा बना सकते हैं।