Responsive Ad Slot

Latest

latest


 

विषम परिस्थितियों में भी प्राथमिक सहायता से उपचार करना सीखें स्काउट गाइड

Document Thumbnail

बागबाहरा। स्काउट एवं गाइड के विकासखंड स्तरीय द्वतीय व तृतीय सोपान जांच शिविर का आयोजन चंडी माता मंदिर में किया गया है। यहाँ चल रहे पांच दिवसीय शिविर में स्काउट-गाइड के बच्चों को कार्यक्रम के निर्धारित पाठ्यक्रमानुसार स्काउटिंग आंदोलन की उत्तपत्ति, प्रतिज्ञा, नियम, आदर्श वाक्य, चिंह, सैल्यूट, गणवेश, राष्टगान, प्रार्थना, झंडागीत, लेसिंग आदि की जानकारी के साथ-साथ प्राथमिक उपचार की जानकारी दी जा रही है।

स्काउट गाइड को विषम परिस्थितियों में भी साहस और हिम्मत के साथ दूसरों की मदद करने के लिए आगे रहना चाहिए। कैंप में दूसरे दिन शिविर प्रशिक्षण मंडल द्वारा  बच्चों को सबसे पहले बेडेन पावेल द्वारा बताई गई शरीर को स्वस्थ रखने के लिए बीपी सिक्स कराई। उसके बाद प्राथमिक सहायता के लिए विभिन्न प्रकार के स्ट्रेचर, पटिया बांधना, टेंट बनाना, गांठें-बंधन, मीनार बनाना आदि के बारे में विस्तार पूर्वक बताया गया।

परीक्षण मंडल में अरुण कोसे के मार्गदर्शन से स्काउट विभाग में व्यास नारायण बंजारे, रामगोपाल दीवान,भूषण लाल साहू, शेष नारायण साहू, देवेंद्र दीवान, नंद कुमार चन्द्राकर, मनोज दीवान, जितेंद्र साहू, डिगेश्वर साहू, गुंजन श्रीवास्तव, सतीश देवांगन, गगन तोंडेकर, गाइड विभाग से चंद्रकांता महिरवार, पूरी हरपाल, वीणा साहू, जेनिबिबा तिर्की, उषा किरण ठाकुर,भगवंतीन निराला, रूखमणी बघेल शामिल हैं। इस प्रशिक्षण में ओपन रोवर, ओपन रेंजर टीम, स्काउट गाइड के साथ उनके प्रभारी शिक्षक एवं शिक्षिका उपस्थित थे।

Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.