Responsive Ad Slot

Latest

latest


 

आयुष्मान भारत स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत 30 करोड़ लाभार्थी कार्ड बनाए गए

Document Thumbnail

 नयी दिल्ली :  केंद्र सरकार की प्रमुख स्वास्थ्य बीमा योजना ‘आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना’ के तहत 30 करोड़ आयुष्मान कार्ड बनाए जा चुके हैं। यह जानकारी एक आधिकारिक बयान से मिली। राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण (एनएचए) द्वारा कार्यान्वित की जा रही आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (एबी-पीएमजेएवाई) का लक्ष्य 12 करोड़ लाभार्थी परिवारों को माध्यमिक और तृतीयक देखभाल अस्पताल में भर्ती के लिए प्रति परिवार पांच लाख रुपये प्रतिवर्ष का स्वास्थ्य कवर प्रदान करना है।


स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि 4.83 करोड़ आयुष्मान कार्ड के साथ, उत्तर प्रदेश सबसे अधिक संख्या में आयुष्मान कार्ड बनाने वाले राज्यों की सूची में शीर्ष पर है। मंत्रालय के अनुसार इसके बाद मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र क्रमशः 3.78 करोड़ और 2.39 करोड़ आयुष्मान कार्ड के साथ दूसरे और तीसरे स्थान पर हैं।

इसके अनुसार 12 जनवरी तक की स्थिति के अनुसार 11 राज्यों में एक करोड़ से अधिक आयुष्मान कार्ड धारक हैं।

मंत्रालय ने कहा कि योजना के तहत आयुष्मान कार्ड का निर्माण सबसे बुनियादी गतिविधि है और यह सुनिश्चित करने के लिए लगातार ठोस प्रयास किए जा रहे हैं कि योजना के तहत प्रत्येक लाभार्थी के पास आयुष्मान कार्ड हो।

उसने कहा, ‘‘लगातार प्रयासों के परिणामस्वरूप, इस योजना के तहत 30 करोड़ आयुष्मान कार्ड बनाने की उपलब्धि हासिल हो चुकी है। पिछले दो वित्तीय वर्षों के दौरान ही 16.7 करोड़ से अधिक आयुष्मान कार्ड बनाए गए हैं।’’

उसने कहा, ‘‘आज की तारीख में वर्ष 2023-24 के दौरान 7.5 करोड़ से ज्यादा आयुष्मान कार्ड बनाए जा चुके हैं। इसका मतलब है कि हर मिनट लगभग 181 आयुष्मान कार्ड बनाए जा रहे हैं।’’

मंत्रालय ने कहा कि भारत सरकार की विभिन्न योजनाओं को सभी तक पहुंचाना सुनिश्चित करने के इरादे से 15 नवंबर, 2023 को शुरू की गई विकासशील भारत संकल्प यात्रा के दौरान मौके पर मुहैया कराये जाने वाली सेवाओं में आयुष्मान कार्ड निर्माण भी शामिल है।

मंत्रालय ने कहा कि इस अभियान से जमीनी स्तर पर कार्ड निर्माण में तेजी लाने में काफी मदद मिली है। मंत्रालय ने कहा कि इस यात्रा के दौरान 2.43 करोड़ से अधिक आयुष्मान कार्ड बनाए गए हैं।

मंत्रालय ने कहा कि अंतिम लाभार्थी तक पहुंचने के लिए, एनएचए ने आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए ‘आयुष्मान ऐप’ की शुरुआत की है।

मंत्रालय ने कहा कि इस एप्लिकेशन की सफलता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि 13 सितंबर 2023 को शुरुआत होने के बाद से इस ऐप को 52 लाख से ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चुका है।




Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.