Crime News : मध्य प्रदेश के बैतूल जिले से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जहां शराबी पिता ने महज 12 दिन के नवजात बच्चे की गला दबाकर हत्या कर दी। इस घटना के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। आरोपी पिता फरार है। फिलहाल, पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है।
जानकारी के मुताबिक, यह पूरी घटना कोतवाली थाना क्षेत्र के बजारवाड़ा गांव की है। बताया जा रहा है कि शराबी पति और पत्नी के बीच घरेलू विवाद हुआ था। जिसके बाद गुस्से में आकर आरोपी ने अपने नवजात बेटे की गला दबाकर हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया।
इधर, घटना की जानकारी मिलते ही डायल 100 मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा कर जिला अस्पताल लाया गया। जहां शव का पोस्टमार्टम किया जाएगा। इस घटना के बाद से महिला का रो-रोकर बुरा हाल है। फिलहाल, पुलिस ने आराेपी पिता के खिलाफ हत्या की धारा के तहत केस दर्ज कर लिया है और उसकी तलाश शुरू कर दी है।