Responsive Ad Slot

Latest

latest


 

छत्तीसगढ़ में भी देखने लगा मिचौंग का असर, 7 दिसंबर तक बारिश के आसार

रायपुर : चक्रवाती तूफान मिचौंग की वजह से झारखंड के मौसम में भी लगातार बदलाव देखने को मिल रहा है. छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर समेत अन्य जिलों में मंगलवार सुबह से ही बारिश होने लगी है. वहीं मौसम विभाग के अनुसार मिचौंग के कारण छत्तीसगढ़ कई अन्य इलाकों में भी आंशिक रूप से बादल छाए रहने की आशंका है. रायपुर समेत कई इलाकों में 7 दिसंबर तक बारिश हो सकती है. जानकारी के अनुसार मिचौंग 4 दिसंबर की शाम चेन्नई और मछलीपट्टनम के बीच दक्षिण आंध्र प्रदेश और इसके आसपास के उत्तरी तमिलनाडु तटों को पार कर चुका है. इसका असर अब झारखंड में भी दिखने लगा है.


बंगाल की खाड़ी के ऊपर गहरा दबाव क्षेत्र चक्रवाती तूफान मिचौंग में बदल गया है. इस च्रक्रवात के कारण दक्षिणी भारत के अधिकतर हिस्सों में और राज्य के तटीय क्षेत्र में भारी बारिश की संभावना है. वहीं, मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि झारखंड में चक्रवात मिचौंग का असर 5 दिसंबर से देखने को मिलेगा. इसका असर से 7 दिसंबर तक बादल छाये रहेंगे. राज्य के दक्षिणी व मध्य भागों के कुछ हिस्सों में बारिश होने की संभावना है. वहीं, बंगाल की खाड़ी में बन रहे चक्रवातीय तूफान मिचौंग की वजह से रांची से दक्षिण भारत जाने वाली कई ट्रेनें रद्द कर दिया गया.

साइक्लोन को देखते हुए साउथ सेंट्रल रेलवे ने 144 ट्रेन कैंसिल कर दी हैं। इसमें 118 ट्रेन लॉन्ग रूट की हैं। वहीं तमिलनाडु में SDRF के 100 जवान तैनात किए गए। मौसम विभाग के मुताबिक, 5 दिसंबर की सुबह तूफान आंध्र प्रदेश के नेल्लोर और मछलीपट्टनम तट के बीच लैंडफॉल करेगा। उस समय तूफान की स्पीड 80-90 किमी प्रति घंटे होगी। यह 100 किमी प्रति घंटे तक भी पहुंच सकती है।

तूफान के चलते सेंट्रल रेलवे ने 7 दिसंबर के बीच चलने वाली 144 ट्रेन को रद्द किया है। रेलवे अधिकारियों के मुताबिक, तमिलनाडु, बेंगलुरु, हैदराबाद, नई दिल्ली, हावड़ा, लखनऊ, विशाखापत्तनम, तिरुपति, पुडुचेरी सहित अन्य रूट पर चलने वाली ट्रेनों को कैंसिल किया गया है।रद्द की गई ट्रेनों में विजयवाड़ा जनशताब्दी (ट्रेन नंबर 12077 और 12078), निजामुद्दीन चेन्नई दुरंतो (ट्रेन नंबर 12269 और 12270), गया चेन्नई एक्सप्रेस (ट्रेन नंबर 12389 और 12390) और बरौनी – कोयंबटूर स्पेशल (ट्रेन संख्या 3357 और 3358) शामिल हैं।


Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.