Chhattisgarh : छत्तीसगढ़ में हसदेव अरण्य में पेड़ों की कटाई का मामला सियासी रंग ले चूका है। कोयला खदान के लिए पेड़ों की कटाई पर कांग्रेस भाजपा सरकार पर तीखे तेवर दिखा रही है। कांग्रेस ने हसदेव में पेड़ों की कटाई मामले में 8 सदस्यीय जांच समिति बनाई है।
समिति की अध्यक्षता पूर्व मंत्री डॉ. प्रेम साय सिंह टेकाम कर रहे है। जानकारी के मुताबिक ये समिति प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करेगी। इसके आलावा वहां के स्थानीय लोगों से हर पहलुओं पर चर्चा कर एक रिपोर्ट तैयार करेगी, जिसे पीसीसी चीफ को सौंपा जाएगा।
कांग्रेस की इस जांच कमेटी में सूबे के पूर्व उपमुख्यमंत्री और सरगुजा के दिग्गज नेता टीएस सिंहदेव, पूर्व मंत्री अमरजीत भगत, पूर्व विधायक डॉ. प्रीतम राम, गुलाब कमरो के साथ ही कांग्रेस नेता शफी अहमद, राकेश गुप्ता और भगवती राजवाड़े शामिल है।
यह कमेटी प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करेगी और पीसीसी द्वारा तय तमाम बिंदुओं पर जांच कर अध्यक्ष दीपक बैज को अपनी रिपोर्ट सौंपेगी। सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस इस मामलें में लंबी लड़ाई की तैयारी कर रही है। इसे सड़क से सदन तक पार्टी के आला नेता ले जाने की तैयारी में है।