ED RAID IN CG: छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान कल यानी 7 नवंबर को संपन्न हुआ। दिन में छिटपुट 2 नक्सली घटनाओं को छोड़कर सूबे में शांतिपूर्ण तरीके से मतदान हुआ। पहले चरण में 20 सीटों पर 71 फीसदी वोटिंग हुई है। दोनों पार्टियां भाजपा और कांग्रेस जीत का दंभ भर रही है। इस बीच भिलाई में आज सुबह ED छापेमारी का दावा किया है।
भूपेश बघेल ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट किया,'' मुझे लगा था पहले चरण का एग्जिट पोल कुछ दिनों बाद पता चलेगा। लेकिन साहेब (मोदी) ने आज सुबह ही बता दिया। सुबह-सुबह ED को मेरे नामांकन के दौरान मेरे साथ उपस्थित एवं मेरी निर्वाचन प्रक्रिया में आधिकारिक व्यय लेखक की भूमिका निभा रहे सुरेश धिंगानी के यहां ED को भेज दिया है।"
CM बघेल ने करीबी पर ED छापेमारी का दावा करते हुए कहा, ''पाटन विधानसभा की जनता को डराने की ये कोशिश वैसी ही विफलता मिलेगी होगी जैसी कल 20 सीटों पर मतदान में भाजपा को मिली है। छत्तीसगढ़ियों को कमजोर और कायर मत समझो साहेब, अपना चावल खाते हैं, वो भी पूरे स्वाभिमान से। बात हे अभिमान के ,छत्तीसगढ़िया स्वाभिमान के।''
सूबे में विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी पारा है। केंद्रीय एजेंसी ED की छापेमारी, कथित शराब घोटाला, महादेव ऐप सट्टेबाजी समेत कई मुद्दों पर भाजपा भूपेश बघेल और कांग्रेस को घेर रही है। वहीं, बघेल केंद्र सरकार और भाजपा पर जमकर पलटवार कर रहे हैं। पहले चरण के मतदान के बाद दोनों पार्टियां बाल्की बची 70 सीटों पर जुट गई हैं। दूसरे चरण में 17 नवंबर को वोटिंग होगी। वहीं 3 दिसंबर को काउंटिंग होनी है।