CG NEWS : छत्तीसगढ़ के कोंडागांव में भीषण सड़क हादसा हुआ है। मतदान कराने के बाद बोलेरो में लौट रहे मतदान कर्मी राष्ट्रीय राजमार्ग 30 पर सड़क हादसे का शिकार हो गए हैं। बोलेरो और ट्रक की टक्कर में तीन मतदान कर्मियों की मौत हो गई है। मरने वालों में शिव नेताम शिक्षक बेड़मा, संतराम नेताम शिक्षक (अंचलापारा धनोरा) और हरेंद्र उईके शिक्षक की मौत हुई है।
हादसे की सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया। मृतक शिव नेताम का शव घंटों गाड़ी में ही फंसा रहा। पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद उनके शव को बाहर निकाला। हादसे में घायल हरेंद्र उईके को केशकाल अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
तीनों शव का पोस्टमार्टम करने के उपरांत परिजनों को सौंप दिया गया है। हालांकि आरोपी ट्रक चालक दुर्घटना के बाद भाग गया। केशकाल पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कई धाराओं के तहत अपराध पंजीबद्ध कर जांच कर रही है।