Responsive Ad Slot

Latest

latest


 

CG Breaking News : अमित शाह ने की बड़ी घोषणा, 3100 रुपये में धान खरीदेगी बीजेपी

 रायपुर. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने आज भाजपा का घोषणा पत्र जारी कर दिया है. ये घोषणा पत्र उन्होंने प्रदेश भाजपा कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर से जारी किया है. इसमें किसानों, युवाओं और महिलाओं को साधने की कोशिश की गई है. “भाजपा ने बनाया, भाजपा ही संवारेगी” टैग लाइन के साथ ये घोषणा पत्र जारी किया गया है.


अमित शाह ने कहा कि छत्तीसगढ़ भाजपा ने आगामी चुनाव हेतु छत्तीसगढ़ की जनता से लाखों की संख्या में सुझाव प्राप्त कर अपना घोषणा पत्र बनाया है। जिसे आप सबके सामने प्रस्तुत करने के लिए मैं यहां आया हूं। भाजपा का रिकॉर्ड है कि हमारा चुनाव घोषणा पत्र सिर्फ घोषणा मात्र नहीं बल्कि हमारे लिए ये संकल्प पत्र होता है। बिना किसी विवाद के एक संकल्प को परिपूर्ण करते हुए हमने छत्तीसगढ़ राज्य की स्थापना की थी।



छत्तीसगढ़ की स्थापना के कुछ ही समय बाद हमे इस राज्य के लिए काम करने का मौका मिला। यहां 15 साल तक रमन सिंह जी के नेतृत्व में भाजपा की सरकार चली। ये 15 वर्ष छत्तीसगढ़ को बीमारू राज्य से एक अच्छे राज्य में तब्दील करने वाले रहे। मैं जानता हूं कि इस बार छत्तीसगढ़ की जनता निश्चित रूप से परिवर्तन करने जा रही है। मैं भाजपा की तरफ से राज्य की जनता को आश्वस्त करना चाहता हूं कि बीमारू राज्य से छत्तीसगढ़ को अच्छा राज्य बनाने का काम हमने किया है। अब इस अच्छे राज्य को संपूर्ण विकसित राज्य बनाने का काम हम आने वाले 5 वर्षों में करेंगे।

घोषणा पत्र समिति के अध्यक्ष विजय बघेल ने मंच से कहा, 3 अगस्त को घोषणा पत्र अभियान की शुरुआत की थी. 3 महीने के प्रयास से 90 विधानसभा से 90 सुझाव पेटी जारी किया गया. 35 सदस्यी टीम बनी थी. हम सबने मिलकर वरिष्ठ जनों से मिलजुलकर, सब्जी वाले से लेकर बड़े उद्योगपति से लेकर दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी से लेकर मंत्रालय तक के कर्मचारियों से सुझाव लिए. सब एकत्रित करके आज घोषणा पत्र जारी किया. घोषणा पत्र के आधार पर चुनाव अभियान आगे बढ़ेगा और जनता का विश्वास मिलेगा.

बीजेपी की मुख्य घोषणाएं

  • कृषि उन्नति योजना के तहत 3100 रुपए में धान खरीदी की जाएगी. 21 क्विंटल प्रति एकड़ धान खरीदी होगी. जिसका एक मुश्त भुगतान किया जाएगा.
  • सालाना 12 हज़ार रुपये महीना हर विवाहित महिलाओं को दिया जाएगा.
  • एक लाख खाली पदों को दो साल के भीतर भरा जाएगा.
  • 18 लाख आवास प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बनाये जाएंगे.
  • तेंदूपत्ता संग्रहण 5500 रुपये प्रति मानक दर पर किया जायेगा. अतिरिक्त संग्रहण करने वालों को 45 सौ रुपये का बोनस देंगे.
  • चरण पादुका योजना दोबारा शुरू होगी.
  • भूमिहीन किसानों को दस हज़ार रुपये सालाना दिया जाएगा.
  • आयुष्मान भारत में प्रति परिवार का पांच लाख का बीमा.
  • पीएससी में पारदर्शिता लाई लाएगी.
  • भर्ती घोटाला करने वालों के ख़िलाफ़ कठोर कार्रवाई की जाएगी.
  • नया उद्योग डालने वाले युवाओं को पचास फ़ीसदी की सब्सिडी दी जाएगी.
  • रायपुर में इनोवेशन का बड़ा केंद्र बनेगा. छह लाख रोजगार पैदा करेंगे.
  • पांच सौ रुपये में गैस सिलेण्डर दिया जाएगा.
  • घोटाल की जांच कराई जाएगी. नया जांच आयोग बनेगा, आपराधिक मामलों की भी जांच होगी.
  • सभी संभाग में सिम्स बनाकर रोजगार युक्त पढ़ाई-लिखाई और स्वाथ्य को ताकत देगी.
  • एकल खिड़की योजना बनाकर इन्वेस्टमेंट लाया जाएगा.
  • शक्तिपीठ परियोजना बनाई जाएगी. जिसमें पांच शक्तिपीठ को जोड़ा जाएगा.
  • राम लला दर्शन योजना लाई जाएगी.

Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.