Responsive Ad Slot

Latest

latest


 

एड्स जागरूकता की कार्यशाला आयोजित, HIV के बारे विद्यार्थियों को किया जागरूक

बेमेतरा: मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ जी. एल. टण्डन एवं ज़िला नोडल अधिकारी (NTEP), डॉ एस. आर. चुरेन्द्र के निर्देशानुसार तथा खण्ड चिकित्सा अधिकारी बेरला डॉ. जे के कुंजाम के मार्गदर्शन में एड्स जागरूकता तथा टीबी उन्मुखीकरण 2023 कार्यशाला आयोजित किया गया, जिसमे शास. नवीन महा. बेरला प्राचार्य डॉ. प्रेमलता गौरे की अध्यक्षता में रेड रीबन क्लब व राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वाधान में रखा गया.


जिसमे राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत शास. अस्पताल बेरला में पदस्थ श्री दिनेश गंगबेर वरिष्ठ पर्यवेक्षक द्वारा HIV/एड्स व टीबी जो की विश्व में वैश्विक महामारी का रूप धारण कर चुकी है, इस सम्बन्ध में HIV एवं टीबी के लक्षण फैलाव, उपचार, टीबी मुक्त ग्राम पंचायत के बारे में विस्तार से छात्र /छात्रों को बताया गया, इसी कड़ी में ICTC बेरला से कौंसलर मौसमी टण्डन HIV एड्स उन्मुखीकरण कार्यशाला के बारे में आवश्यक जानकारी जैसे HIV के लक्षण, पहचान, उपचार, सम्बन्धी जानकारी के युथ के रूप में विद्यार्थियों को जानकारी दिया गया, तथा इस अभियान में चलाये जा रहें आहना प्रोजेक्ट से , छाया नायक, जिसमे अनुपम ताम्रकार,के द्वारा HIV एड्स के बारे में गर्भवती माताओं को hiv एड्स से बचाव उपचार के संबध में विस्तार से जानकारी दिया गया, 

कार्यक्रम में बी आर सिवारे सहायक प्राध्यापक रेड रीबन क्लब, यूवराज पावले सहायक प्राध्यापक, आशिष एक्का स. प्रा., गिरजा वर्मा सहा. प्रा. साथ ही कॉलेज के छात्र /छात्रों की उपस्थिति रही.


Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.