रायपुर। चुनाव के दौरान पुलिस की वाहन जांच में लोहा कारोबारी से 9 लाख रूपए जब्त किया है। आजाद चौक पुलिस ने गुरुवार की शाम अग्रेसन चौक के पास पुलिस वाहनों और वहां से गुजर रहे व्यक्तियों की जांच पड़ताल कर रही थी।
तभी रायपुर के ही गुढ़ियारी निवासी कारोबारी की स्कूटी रोकी गई। पुलिस ने जब वाहन की डिक्की खोला तो उसमें 9 लाख रूपए मिले। पुलिस जब पैसों के बारे में पूछा तो कारोबारी गोलमोल जवाब देने लगा। इसके बाद जब वैध दस्तावेज नहीं मिल तो पुलिस ने मामले को आयकर विभाग को सौंप दिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गुढ़ियारी निवासी 25 वर्षीय राम वर्मा किसी काम से अग्रसेन चौक से गुजर रहा था। जब पुलिस में गाड़ी की डिक्की की चेकिंग की गई तो उस पर एक बैग रखा हुआ था। जिसमें 9 लाख 50 हजार रुपये मौजूद थे। एक स्कूटी सवार व्यक्ति के पास इतने सारे रुपए देखकर पुलिस दंग हो गयी। उन्होंने व्यक्ति से पूछताछ की तो उसने खुद को लोहे के कारोबार से जुड़ा व्यापारी बताया।