Responsive Ad Slot

Latest

latest


 

बच्चों की वेशभूषा को देखकर लोगों ने की खूब सराहना

Document Thumbnail

 पटेवा । प्राथमिक शाला सलिहाभांठा के बच्चों के द्वारा विभिन्न फैंसी ड्रेस में सजधजकर गांव भ्रमण कर लोगों को दीपावली की शुभकामनाएं संदेश दिए। बच्चे श्रीराम, हनुमान, माता लक्ष्मी, देवी दुर्गा, छत्तीसगढ़ महतारी, प्रेत, झांसी की रानी, बइगा, जोकर आदि का रूप बनाकर गांव भ्रमण में शामिल हुए। इसके पूर्व बालिकाओं के द्वारा शाला में रंगोली बनाया गया।


 इसके पश्चात सुआ और राउत नाचा के गीतों में नाचते हुए गाँव मे घूमकर लोगों को शुभकामनाएं प्रेषित किए। गांव के लोग भी जगह-जगह स्वागत कर बच्चों का राउत नाचा और सुआ नृत्य का आनंद लिए। बच्चों की वेशभूषा को देखकर लोग खूब सराहना कर रहे थे। 

भ्रमण पश्चात बच्चों को चौसेला, बड़ा के साथ मिठाई वितरित किया गया। प्रधानपाठक योगेश निर्मलकर और शिक्षक धर्मेंद्र ध्रुव ने बच्चों को सुरक्षित और आनंद के साथ दीपावली मनाने की शुभकामनाएं और बधाई दिए। इस कार्यक्रम में शाला विकास समिति अध्यक्ष पिरीत राम साहू, घांसु राम दीवान, दौलत राम दीवान, भोजराम साहू, पंचराम ध्रुव, बिसनी बाई दीवान, हेमलता ध्रुव, एवेंद्र दीवान उपस्थित थे।

Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.