नई दिल्ली। केजरीवाल सरकार के पूर्व मंत्री और आप नेता मनीष सिसोदिया कोर्ट से इजाजत मिलने के बाद अपनी बीमार पत्नी से मिलने तिहाड़ जेल से घर पहुंचे। शुक्रवार को दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने मनीष सिसोदिया को 6 घंटे की मोहलत दी थी। सिसोदया के पास एक सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक का ही समय हैं।
हालांकि मनीष सिसोदिया ने राउज एवेन्यू कोर्ट से अपनी बीमार पत्नी से मिलने के लिए 5 दिनों की इजाजत मांगी थी, लेकिन कोर्ट ने उनकी मांग ठुकरा दी थी। 11 नवंबर को सिर्फ 6 घंटे के लिए पुलिस हिरासत में पत्नी से मिलने की अनुमति दी थी।