Responsive Ad Slot

Latest

latest


 

World Cup 2023: अफगानिस्तान ने तीसरा बड़ा उलटफेर किया, श्रीलंका को 7 विकेट से हराया

World Cup 2023: आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 के 30वें मैच में अफगानिस्तान ने श्रीलंका को 7 विकेट से हार का स्वाद चखा दिया। अफगानिस्तान की तरफ अजमतुल्लाह उमरजई, रहमत शाह, हशमतुल्लाह शाहिदी और फजलहक फारूकी ने शानदार प्रदर्शन किया। 


पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका की टीम 49.3 ओवरों में 241 के स्कोर पर ऑलआउट गयी। श्रीलंका की तरफ से पथुम निसांका ने 46(60), कप्तान कुसल मेंडिस ने 39(50), सदीरा समरविक्रमा ने 36(40), महीश तीक्ष्णा ने 29(31) और एंजेलो मैथ्यूज ने 23(26) रन का योगदान दिया। फजलहक फारूकी ने अफगानिस्तान की तरफ से सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी अफगानिस्तान की टीम ने मैच को 45.2 ओवरों में 3 विकेट खोकर 242 रन बनाकर अपने नाम कर लिया। अजमतुल्लाह उमरजई ने 73(63)*, रहमत शाह ने 62(74) और कप्तान हशमतुल्लाह शाहिदी ने 58(74)* रन की अर्धशतकीय पारियां खेली। उमरजई और हशमतुल्लाह ने 111* (104) रन की साझेदारी निभाई। श्रीलंका की तरफ से सबसे ज्यादा 2 विकेट दिलशान मदुशंका और एक विकेट महीश तीक्ष्णा के खाते में गया।

इससे पहले रहमानुल्‍ला गुरबाज पहले ही ओवर में शून्‍य पर आउट हुए। उनके साथी ओपनर इब्राहिम जादरान ने 57 गेंद पर 39 रन की पारी खेली। श्रीलंका की ओर से दिलशान मदुशंका ने गुरबाज और जादरान को आउट किया। कसुन रजिता के खाते में रहमत शाह का विकेट आया।

श्रीलंका की ओर से ओपनर पथुम निसांका ने सबसे ज्‍यादा 46 रन (60 गेंद) बनाए। कुसल मेंडिस ने 39 और सदीरा समरविक्रमा ने 36 रन का योगदान दिया। अफगानिस्‍तान की कसी हुई गेंदबाजी के खिलाफ श्रीलंकाई बल्‍लेबाज खुलकर हाथ नहीं खोल सके।

यह छह मैचों में अफगानिस्‍तान की तीसरी जीत थी, जबकि श्रीलंका इतने ही मैच खेलकर अब तक चार मैच हार चुका है। अफगानिस्‍तान प्रतियोगिता में पाकिस्‍तान और इंग्‍लैंड को भी हरा चुका है। वह भारत, दक्षिण अफ्रीका, न्‍यूजीलैंड और ऑस्‍ट्रेलिया के बाद अंक तालिका में पांचवें स्‍थान पर पहुंच गया।


Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.