रायपुर । मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में जल्द ही विधानसभा चुनाव की तारीखों का आज कल में ऐलान होने वाला है, उससे पहले बीजेपी और कांग्रेस के बीच सोशल मीडिया पर राजनीतिक हमले देखे जा रहे हैं. पहले मध्य प्रदेश कांग्रेस के नेता दिग्विजय सिंह ने राज्य की शिवराज सरकार को लेकर एक बैंड का वीडियो जारी किया, जिसे अभिनेता ऋषि कपूर के फेमस सॉन्ग ‘मेरी उमर के नौजवानो….’ की धुन पर गाया गया है. अब इसी वीडियो को छत्तीसगढ़ में बीजेपी नेता और पूर्व सीएम रमन सिंह ने भी ट्वीट किया है. उन्होंने राज्य की कांग्रेस सरकार में नौकरियों से लेकर बेरोजगारी तक पर सीएम भूपेश बघेल पर हमला बोला है.
दरअसल, सोशल मीडिया पर जो वीडियो शेयर किया जा रहा है, उसमें ‘मेरी उमर के बेरोजगारो’ की धुन पर गाना गाया गया है. ये गाना फिल्म कर्ज के ‘ऊं शांति ऊं’ की धुन पर है. इस क्लिप में देखा जा सकता है कि कुछ लड़के किसी म्यूजिक बैंड की तरह खड़े हैं. एक के पास गिटार है तो दूसरे के पास ड्रम है. कुछ स्टील की बाल्टियां लिए हैं. आंखों पर रंगीन चश्मे हैं. चप्पल को माइक बनाकर गाने की धुन पर रॉक स्टार की तरह परफॉर्म कर रहे हैं. इस दौरान उनके गाने के जो बोल हैं, उसे राजनीतिक दलों ने अपनी सुविधा अनुसार शेयर करना शुरू कर दिया है.
सबसे पहले मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने ये वीडियो शेयर किया. उन्होंने राज्य की बीजेपी को घेरने के लिए तंज कसा और लिखा, जिसने भी यह वीडियो बनाया है, उसको और कलाकारों को बधाई. बेरोजगारों की पीड़ा और दर्द झलकता है. इसे जरूर देखें. दिग्विजय ने यह वीडियो 21 सितंबर को फेसबुक पर शेयर किया था।
बता दें कि इस वीडियो को ‘The Comedy Kingdom’ यूट्यूब चैनल ने जारी किया है, जिसमें उनकी टीम ने अपने बैंड के साथ रोल प्ले किया है. ये वीडियो यूट्यूब पर धूम मचाए और अपनी तरह की एक अलग परफॉर्मेंस दी गई है. वीडियो को 21 जनवरी 2021 को पोस्ट किया गया था. यूट्यूब पर इस वीडियो के अब तक 6 लाख से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं।