Rs 2000 Exchange: 2000 रुपये का नोट बदलने का आज यानी 7 अक्टूबर को आखिरी मौका है. आरबीआई ने 19 मई को दो हजार रुपये के नोट को चलन से बाहर करने की घोषणा की थी और इसे बैंक में जमा करने या बदलने के लिए 30 सितंबर 2023 अंतिम तिथि तय की थी, जिसे बीते सप्ताह 7 अक्टूबर तक के लिए बढ़ाया गया था. वहीं, अक्टूबर में कुल 18 दिन बैंकों में कामकाज नहीं होगा, ऐसे में बैंकिंग कार्यों को छुट्टियों के हिसाब से शिड्यूल जरूर कर लें.
रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने बीते दिन शुक्रवार को कहा कि चलन से वापस लिए गए 2000 रुपये के 87 प्रतिशत नोट बैंकों में जमा हो गए हैं. उन्होंने कहा कि 19 मई 2023 तक चलन में मौजूद 2000 रुपये के 3.56 लाख करोड़ रुपये में से 12,000 करोड़ रुपये अभी भी बैंकों में वापस नहीं आए हैं.
यदि आपके पास 2000 रुपये का नोट है तो आज ही बैंक में जमा कर दें या बदलकर दूसरे मूल्यवर्ग के नोट ले सकते हैं. आज शनिवार को बैंक खुले हैं. बैंक नहीं जा सकते हैं तो एटीएम के जरिए भी नोट जमा कर सकते हैं. दो हजार के नोटों को जमा करने के लिए बैंक में शाम 4 बजे तक का समय है और एटीएम के माध्यम से नोट रात 12 बजे तक जमा करने का समय दिया गया है. आरबीआई अब नोट बदलने की समयसीमा को दूसरी बार शायद ही आगे बढ़ाएगा.
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के हॉलीडे कैलेंडर के अनुसार अक्टूबर में कुल 18 दिन बैंक बंद रहने वाले हैं. इन छुट्टियों में दूसरे और चौथे शनिवार और रविवार जैसी नियमित छुट्टियां भी शामिल हैं. ऐसे में आपको इन छुट्टियों के अनुसार अपने बैंकिंग कार्यों को शिड्यूल कर लेना चाहिए.