CG Election 2023 : छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग के 12 विधानसभा सीटों में प्रथम चरण में होने वाले चुनाव के लिए भाजपा-कांग्रेस और सभी राजनीतिक दलों ने अपनी अपनी तैयारी शुरू कर दी है।
संभाग के पूरे 12 विधानसभा सीटों में बीजेपी ने अपने प्रत्याशियों के नाम घोषित कर दी है। बीजेपी के सभी प्रत्याशी अपने-अपने विधानसभा क्षेत्रों में चुनाव प्रचार में भी जुट गए हैं।
वहीं आज जगदलपुर, चित्रकोट और बस्तर विधानसभा के बीजेपी प्रत्याशी नामांकन दाखिल करेंगे और नामांकन दाखिल करवाने के लिए खुद गृहमंत्री अमित शाह भी बस्तर में मौजूद रहेंगे। दरअसल, 19 अक्टूबर को गृहमंत्री अमित शाह बस्तर पहुंच रहे हैं।
जहां वे बीजेपी प्रत्याशियों के नामांकन रैली में शामिल होंगे। इसके साथ ही लालबाग मैदान में चुनावी सभा को भी संबोधित करेंगे। जिसके लिए बीजेपी के पदाधिकारियों ने तैयारी शुरू कर दी है।
बस्तर संभाग के 12 विधानसभा सीटों में 7 नवम्बर को मतदान होना है। वहीं 20 नवंबर को नामांकन दाखिल के लिए अंतिम दिन रखा गया है। जिसके चलते 19 नवंबर को जगदलपुर, चित्रकोट और बस्तर विधानसभा के बीजेपी प्रत्याशी नामांकन दाखिल करेंगे।