Responsive Ad Slot


 

Showing posts with label CG Election 2023. Show all posts
Showing posts with label CG Election 2023. Show all posts

CG Election 2023 : विधायक के चुनाव हारने से खुश कांग्रेस नेता ने कटवाई अपनी चोटी

No comments Document Thumbnail

 CG Election 2023 :  छत्तीसगढ़ में 75 सीटों का दावा करने वाली कांग्रेस की विधानसभा चुनाव 2023 में करारी हार हुई है. इस हार के बाद अब कई तरह के दावे किए जा रहे हैं, उनमें से एक है कि कांग्रेस ने ही कांग्रेस को हराने में बड़ी भूमिका अदा की है.


इन दावों को बल इसलिए भी मिलता है क्योंकि समय-समय पर कांग्रेस से नाराज पार्टी के नेताओं का दर्द सामने आते रहता है.ऐसा ही दर्द दुर्ग शहर विधानसभा के एक कांग्रेस कार्यकर्ता का भी था.जिन्होंने अरुण वोरा के हारने की कामना की थी.इसके लिए जनाब ने अपनी चोटी दांव पर लगाई थी.

कांग्रेस के दिग्गज नेता मदन जैन पूर्व मुख्यमंत्री मोतीलाल वोरा के सबसे करीबी माने जाते थे. लेकिन इस चुनाव में मदन जैन ने अरुण वोरा पर कई आरोप लगाए. कांग्रेस पार्टी के प्रति अपने जीवन के 52 साल समर्पित करने वाले मदन जैन का कहना है कि विधायक ने उन्हें कांग्रेसी नहीं होने की बात कही. इस बात से नाराज मदन जैन ने कसम खाई कि विधानसभा चुनाव में अरुण वोरा की हार निश्चित है.उनके हारने के बाद वे अपनी चोटी कटाएंगे. आखिरकार मदन जैन की बात सही निकली अरुण वोरा चुनाव हार गए, जिसके बाद मदन जैन ने अपनी चोटी कटवाई.


CG Election 2023: मुंगेली में पीएम मोदी की महारैली, LIVE देखें जनसभा

No comments Document Thumbnail

 CG Election 2023 : मुंगेली में पीएम मोदी जनसभा को संबोधित कर रहे है। जनसभा में पीएम मोदी ने कहा कि छत्तीसगढ़ में पहले चरण के चुनाव में मतदान से साफ है कि प्रदेश में भाजपा की सरकार बनने जा रही है। “आपका सपना ही ‘मोदी का संकल्प’ है”।


बता दें कि छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण का मतदान 17 नवंबर को होना है। जिसके लिए अब सभी राजनीतिक पार्टियां प्रचार प्रसार तेज कर दी है। पीएम मोदी भी अब इस चुनाव के लिए प्रचार में अपनी पूरी ताकत झोंकते नजर आ रहे हैं। इसी कड़ी में आज पीएम मोदी प्रदेश दौरे पर आए हुए हैं।

LIVE देखें जनसभा



CG Election 2023: छत्तीसगढ़ में पहले चरण का मतदान कल, 20 विधानसभा सीटों पर का होगा फैसला

No comments Document Thumbnail

 CG Election 2023:  छत्तीसगढ़ में कल यानी  7 नवम्बर को होने वाले प्रथम चरण का मतदान होगा। चुनाव आयोग के मुतबिक प्रथम चरण के 20 विधानसभा क्षेत्रों में कुल 223 उम्मीदवार अपना भाग्य आजमा रहे हैं जिनमें 198 पुरूष तथा 25 महिला हैं।


प्रथम चरण के मतदान के दौरान प्रदेश के 40 लाख 78 हजार 681 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इनमें 19 लाख 93 हजार 937 पुरुष मतदाता, 20 लाख 84 हजार 675 महिला मतदाता तथा 69 तृतीय लिंग मतदाता शामिल हैं। सुगम मतदान सुनिश्चित करने के लिए कुल 5304 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। इनमें से 200 संगवारी मतदान केंद्र हैं जहां सिर्फ महिला मतदान कर्मी ही पदस्थ रहेंगी।

प्रथम चरण के 20 विधानसभा क्षेत्रों में से दस विधानसभा क्षेत्रों में सवेरे सात बजे से दोपहर तीन बजे तक तथा दस विधानसभा क्षेत्रों में सवेरे आठ बजे से शाम पांच बजे तक मतदान होगा। इनमें पंडरिया, कवर्धा, खैरागढ़, डोंगरगढ़, राजनांदगांव, डोंगरगांव, खुज्जी, बस्तर, जगदलपुर और चित्रकोट विधानसभा क्षेत्रों में सवेरे आठ बजे से शाम पांच बजे तक मतदान होगा। वहीं मोहला-मानपुर, अंतागढ़, भानुप्रतापपुर, कांकेर, केशकाल, कोंडागांव, नारायणपुर, दंतेवाड़ा, बीजापुर और कोंटा विधानसभा क्षेत्रों में सवेरे सात बजे से दोपहर तीन बजे तक वोट डाले जाएंगे।

राज्य में प्रथम चरण में मतदान वाले अंतागढ़ विधानसभा क्षेत्र में 13, भानुप्रतापपुर में 14, कांकेर में 9, केशकाल में 10, कोंडागांव में 8, नारायणपुर में 9, बस्तर में 8, जगदलपुर में 11, चित्रकोट में 7, दंतेवाड़ा में 7, बीजापुर में 8 , कोंटा में 8, खैरागढ़ में 11, डोंगरगढ़ में 10, राजनांदगांव में 29, डोंगरगांव में 12, खुज्जी में 10, मोहला-मानपुर में 9, कवर्धा में 16 तथा पंडरिया में 14 अभ्यर्थी निर्वाचन में भाग ले रहे हैं।


CG Election 2023 : पीएम मोदी आज छत्तीसगढ़ दौरे पर, दुर्ग में करेंगे चुनावी सभा को संबोधित

No comments Document Thumbnail

 CG Election 2023 : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  का दुर्ग का दौरा होने वाला है. 4 नवंबर को पीएम मोदी  दुर्ग के रवि शंकर स्टेडियम में कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे.


इस दौरे की सूचना के बाद यहां का जिला प्रशासन और पुलिस विभाग पूरी तरह से अलर्ट मोड पर आ गया है. दुर्ग संभाग की आने वाली सभी 20 सीटों के प्रत्याशी भी पीएम मोदी की सभा में शिरकत करेंगे. रविशंकर स्टेडियम को एसपीजी (SPG) ने अपने सुरक्षा घेरे में ले लिया है. 

आपको बता दे की रविशंकर स्टेडियम में 1 लाख 27 हजार वर्ग फुट के चार बड़े डोम बनाए जा रहे हैं. 7 नवंबर को राजनांदगांव जिले के सभी सीटों पर मतदान होंगे तो वही 17 नवंबर को छत्तीसगढ़ की 70 सीटों पर मतदान किए जाएंगे. दुर्ग जिले में होने वाली पीएम मोदी की सभा में हजारो लोगों के शामिल होने की संभावना है.

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भिलाई के जयंती स्टेडियम में स्थित हेलीपेड से सड़क मार्ग से दुर्ग रविशंकर स्टेडियम पहुंचेंगे. जहां प्रधानमंत्री स्टेडियम के गेट से खुली गाड़ी में सवार होकर रोड शो करेंगे. स्टेडियम में दुर्ग संभाग से प्रत्याशी और बड़ी संख्या में कार्यकर्त्ता मौजूद रहेंगे.

पीएम एक आमसभा को संबोधित भी करेंगे और बीजेपी के पक्ष में चुनावी प्रचार करेंगे. छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार है, बीजेपी यहां पर सत्ता परिवर्तन के लिए अपना पूरा जोर लगा रही है.


CG Election 2023 : गृह मंत्री अमित शाह ने भाजपा का चुनावी घोषणा पत्र किया जारी …

No comments Document Thumbnail

 CG Election 2023 : गृह मंत्री अमित शाह रायपुर पहुंच चुके हैं। जहा प्रदेश कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में घोषणा पत्र लांच कर दिया है। इस कार्यक्रम में प्रदेश प्रभारी ओम माथुर, प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव, पूर्व मुख्यमंत्री डा. रमन सिंह भी मौजूद रहे।


बता दें कि इससे पहले कबीरधाम में अमित शाह ने आमसभा को संबोधित किया। सभा में अमित शाह ने कहा कि आने वाले दिनों में छत्तीसगढ़ की जनता को चुनाव में हिस्सा लेना है। आप सभी जब वोट डालने जाएं, तब किसी को विधायक या मंत्री बनाने के लिए नहीं बल्कि छत्तीसगढ़ का भविष्य संवारने और भाई भुवनेश्वर साहू को न्याय दिलाने के लिए आपको वोट देना है।  

भुवनेश्वर साहू जैसे छत्तीसगढ़ के कईं युवाओं ने या तो अपनी जान गंवाई है या उन्होंने अपना भविष्य करप्शन की भेंट चढ़ा दिया है। इन सभी के भविष्य को संवारने के लिए आपको वोट देना है। आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र से नक्सलवाद को समाप्त कर इस क्षेत्र को विकसित बनाने के लिए आपका वोट है।

देखें LIVE




CG Election 2023 : ड्राइवर के घर मिले करोड़ों रुपए के नोट, बोरे में थे बंद

No comments Document Thumbnail

 CG Election 2023 : छत्तीसगढ़ में चुनाव के बीच प्रवर्तन निदेशालय (ED) का छापा पड़ा है. ईडी की टीम ने दुर्ग जिले में रेड मारी है. बताया जा रहा है कि ईडी ने भिलाई के हाउसिंग बोर्ड के ब्लाक 15 निवासी असीम उर्फ बप्पा के घर में छापेमारी कर करोड़ों नगदी जब्त किया है. ईडी की इस करवाई को महादेव सट्टा एप से जोड़कर देखा जा रहा है.


मिली जानकारी के अनुसार, जिस ड्राइवर के घर ईडी की टीम ने छापा मारा है वह पूर्व में पार्षद के घर ड्राइव का काम करता था. ईडी की टीम भिलाई के हाउसिंग बोर्ड के ब्लाक 15 निवासी असीम उर्फ बप्पा के घर जिस वक्त छापा मारी उस समय घर पर कोई नहीं था. ईडी की टीम घर के अंदर दरवाजा तोड़कर घुसी. जहां ED की टीम ने दीवान से लगभग 5 करोड़ रुपये नोट बरामद किया है. फ़िलहाल नोटों की गिनती की जा रही है. ईडी के इस छापेमारी कार्रवाई में एक महिला अफसर समेत 7 आधिकरी शामिल हैं.


CG Election 2023: रायपुर दक्षिण से 17 प्रत्याशियों ने नामांकन लिया वापस, कांग्रेस का थामा दामन

No comments Document Thumbnail

CG Election 2023: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव से नाम वापसी के लिए आज अंतिम दिन है। आज रायपुर के दक्षिण विधानसभा से 17 प्रत्याशियों ने अपना नाम वापस लिया है और कांग्रेस के प्रत्याशी महंत रामसुंदर दास को अपना दिया है।


राम सुंदर दास ने इस मौके पर कहा कि सबके समर्थन से अभिभूत हूं, सबका आभार प्रकट करता हूं। आज से सभी कांग्रेस के लिए मेरे लिए काम करेंगे। इसका असर कांग्रेस पर पड़ेगा। जीत के विधानसभा जाऊंगा और समस्या का समाधान करूंगा। इसमें जाती भेद की बात नहीं है। मैं सबकी सेवा पहले भी किया हूं, अब भी करूंगा। जब योगी मठ से योगी सीएम बन सकता है तो मैं मठ से विधायक क्यों नहीं बन सकता।

CG Election 2023: छत्तीसगढ़ के बस्तर के 100 से अधिक गांवों में पहली बार होगा मतदान

No comments Document Thumbnail

CG Election 2023: छत्तीसगढ़ के बस्तर के 100 से अधिक गांवों में पहली बार मतदान होगा। पहले यहां नक्सलियों के खौफ के कारण ग्रामीण को 15 से 20 किमी दूर चलकर मतदान के लिए जाना होता था। लेकिन अब चुनाव आयोग ने बस्तर क्षेत्र में 126 नए मतदान केंद्र बनाए हैं,वहीं संभाग में कुल 2,483 बूथों में मतदान प्रक्रिया संचालित की जाएगी।


ज्यादा से ज्यादा मतदान के लिए गांवों के नजदीक ही केंद्र बनाया गया है। बस्तर क्षेत्र के कांकेर, अंतागढ़, भानुप्रतापुर, सुकमा, कोंटा, चित्रकोट, जगदलपुर, बस्तर, कोंडागांव आदि विधानसभा क्षेत्रों में नए बूथों में मतदाताओं को अपने गांवों में पहली बार वोट डालने का अनुभव मिलेगा। नक्सली हिंसा व अन्य खतरों के बीच मतदान दलों व मतदाताओं के लिए भी कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रहेगी। बस्तर क्षेत्र में जवान मोर्चे पर तैनात रहेंगे।

यहां नए मतदान केंद्र

अंतागढ़- 12
भानुप्रतापपुर- 05
कांकेर- 15
कोंटा- 20
चित्रकोट- 15
कोंडागांव- 13
केशकाल- 19
जगदलपुर- 04
बस्तर- 01
नारायणपुर- 09
दंतेवाड़ा- 08
बीजापुर- 06
पहले चरण के मतदान में जिलेवार बूथों की संख्या
जिला- कुल बूथ
कांकेर- 727
कोंडागांव- 588
नारायणपुर- 127
बस्तर- 760
दंतेवाड़ा- 273
बीजापुर- 245
सुकमा- 254
मोहला मानपुर- 306
राजनांदगांव- 840
कुल बूथ- 3629

20 सीटों में 12 नक्सल प्रभावित सीट

पहले चरण की जिन 20 सीटों पर मतदान होना है, वहां की 12 सीटें अति संवेदनशील हैं। नक्सली हिंसा के बाद भी यहां रिकार्ड मतदान हुआ है। निर्वाचन कार्यालय ने अतिसंवेदनशील क्षेत्रों को अलग से चिन्हांकित किया है। कार्यालय के मुताबिक यहां ज्यादा से ज्यादा सुरक्षा बल तैनात किए जा रहे हैं।

CG Election 2023: राज्य के 2457 शतायु मतदाता करेंगे अपना मतदान, 18-19 आयु वर्ग के सवा सात लाख से अधिक मतदाता करेंगे मतदान

No comments Document Thumbnail

CG Election 2023: राज्य में दो चरणों में हो रहे विधानसभा निर्वाचन 2023 में प्रदेश के 2 करोड़ 3 लाख 93 हजार 160 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। दोनों ही चरणों में पुरूष मतदाताओं की तुलना में  महिला मतदाताओं की संख्या अधिक हैं। पुरुष तथा महिला मतदाताओं के साथ ही तृतीय लिंग ( ट्रांसजेंडर) के 753 मतदाता विधानसभा निर्वाचन 2023 में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। 


मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रदेश के 90 विधानसभा क्षेत्रों में रायपुर शहर उत्तर में सबसे अधिक 96 तृतीय लिंग के मतदाता हैं। इसी प्रकार रायपुर शहर के चारों विधानसभा क्षेत्रों रायपुर शहर उत्तर, रायपुर शहर पश्चिम, रायपुर शहर दक्षिण और रायपुर ग्रामीण को मिलाकर कुल 275 ट्रांसजेंडर मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे। 

 विधानसभा निर्वाचन 2023 में 18-19 आयु वर्ग के मतदाताओं की संख्या 7 लाख 29 हजार 267 है, जो पहली बार अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। उल्लेखनीय है कि कुल 2 करोड़ 3 लाख 93 हजार 160 मतदाताओं में  1 करोड़ 1 लाख 35 हजार 561 पुरूष तथा 1करोड़ 2 लाख 56 हजार 846 महिला मतदाता हैं। प्रदेश के 2,457 ऐसे मतदाता हैं जिन्होंने अपने जीवन के सौ वर्ष पूर्ण कर लिए हैं और लोकतंत्र के पर्व की शुरूआत से अब तक के साक्षी हैं। 

आयोग ने 80 वर्ष के अधिक उम्र तथा 40 प्रतिशत से अधिक दिव्यांगता वाले मतदाताओं को घर बैठे ही डाक मतपत्र द्वारा मतदान की सुविधा प्रदान की है, जिसका लाभ उठाते हुए 6447 वृद्धि और दिव्यांग मतदाताओं ने डाक से मत देने का निर्णय लिया है। विधानसभा निर्वाचन 2023 में 19 हजार 907 सेवा मतदाता भी अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं। प्रवासी भारतीय मतदाताओं की संख्या 17 है ।

CG Election 2023 : पीएम मोदी आज छत्तीसगढ़ दौरे पर, कांकेर में करेंगे चुनावी सभा को संबोधित

No comments Document Thumbnail

 CG Election 2023 :  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज छत्तीसगढ़ के दौरे पर जाएंगे. जहां वह कांकेर में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे. बता दें कि पांच राज्यों के साथ छत्तीसगढ़ में भी इसी महीने चुनाव होने हैं. ऐसे में सभी राजनीतिक दल जोर-शोर से रैलियां कर रहे हैं. बीजेपी भी छत्तीसगढ़ में जमकर रैलियां कर रही है. प्रधानमंत्री मोदी भी बीजेपी की ओर से छत्तीसगढ़ में चुनाव प्रचार में उतरे हैं. पीएम मोदी के अलावा बीजेपी ने छत्तीसगढ़ में चुनाव प्रचार के लिए गृहमंत्री अमित शाह और यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भी मैदान में उतारा है. गुरुवार के बाद गृहमंत्री शाह और सीएम योगी भी छत्तीसगढ़ में अपने प्रत्याशियों के पक्ष में चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे.


बता दें कि छत्तीसगढ़ में दो चरणों में मतदान होना है. पहले चरण के लिए वोटिंग 7 नवंबर को होगी. जबकि दूसरे चरण के लिए 17 नवंबर को वोट डाले जाएंगे. पहले चरण के मतदान में अब सिर्फ पांच दिन ही बाकी रहे हैं. ऐसे में सभी पार्टियां अपने प्रत्याशियों के समर्थन में जमकर रैलियां कर रही है. आज के बाद गृहमंत्री अमित शाह और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी छत्तीसगढ़ के दौरे पर रहेंगें. जहां वह 4 नवंबर को राज्य के अलग-अलग विधानसभा क्षेत्रों में चुनाव प्रचार करेंगे. ऐसा माना जा रहा है कि छत्तीसगढ़ चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 दिनों के अंदर तीन बार छत्तीसगढ़ आ सकते हैं और अपने प्रत्याशियों के समर्थन में चुनाव प्रचार कर सकते हैं.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज (2 नवंबर) छत्तीसगढ़ के दौरे पर पहुंचेगे. इस दौरान पीएम मोदी कांकेर में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे और बीजेपी प्रत्याशी के समर्थन में वोट मांगेंगे. इसके बाद 8 नवंबर को भी प्रधानमंत्री मोदी छत्तीसगढ़ आएंगे और विश्रामपुर के अलावा सूरजपुर में एक-एक चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे. इसके अलावा पीएम मोदी 14 नवंबर को राजधानी रायपुर में एक रोड शो भी कर सकते हैं.


भाजपा प्रत्याशी को कारण बताओ नोटिस जारी, आचार संहिता के नियम उल्लंघन करने का लगा आरोप

No comments Document Thumbnail

CG Election 2023 : दुर्ग ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के रिटर्निंग ऑफिसर मुकेश रावटे ने विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी ललित चन्द्राकर को विधानसभा निर्वाचन-2023 संपत्ति विरूपण अधिनियम में उल्लेखित प्रावधानों का उल्लंघन करने के संबंध में नोटिस जारी किया है। 


प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम पीसेगांव में स्थित निजी मकान में बिना सहमति के चुनाव प्रचार का लेखन कराया गया है। जो कि आदर्श • आचरण संहिता का उल्लंघन है। उक्त लेखन को मौके पर एफएसटी दल एवं ग्राम पंचायत के सचिव व रोजगार सहायक ग्राम पंचायत पीसेगांव द्वारा आदर्श आचरण संहिता का पालन करते हुए मिटाया गया है।

 रिटर्निंग ऑफिसर द्वारा चन्द्राकर को निजी मकान मालिकों से सहमति प्राप्त किए बिना चुनाव प्रचार का लेख कराए जाने को आदर्श आचरण संहिता का उल्लंघन मानते हुए इस संबंध में तत्काल जवाब कार्यालय को प्रस्तुत करने कहा गया है। अन्यथा इस स्थिति में निर्वाचन नियमों के तहत कार्यवाही की जाएगी ।

CG Election 2023 : बस्तर का आज दौरा करेंगे अमित शाह, उम्मीदवारों की नामांकन रैली में होंगे शामिल

No comments Document Thumbnail

 CG Election 2023 : छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग के 12 विधानसभा सीटों में प्रथम चरण में होने वाले चुनाव के लिए भाजपा-कांग्रेस और सभी राजनीतिक दलों ने अपनी अपनी तैयारी शुरू कर दी है।


संभाग के पूरे 12 विधानसभा सीटों में बीजेपी ने अपने प्रत्याशियों के नाम घोषित कर दी है। बीजेपी के सभी प्रत्याशी अपने-अपने विधानसभा क्षेत्रों में चुनाव प्रचार में भी जुट गए हैं।

वहीं आज जगदलपुर, चित्रकोट और बस्तर विधानसभा के बीजेपी प्रत्याशी नामांकन दाखिल करेंगे और नामांकन दाखिल करवाने के लिए खुद गृहमंत्री अमित शाह भी बस्तर में मौजूद रहेंगे। दरअसल, 19 अक्टूबर को गृहमंत्री अमित शाह बस्तर पहुंच रहे हैं।

जहां वे बीजेपी प्रत्याशियों के नामांकन रैली में शामिल होंगे। इसके साथ ही लालबाग मैदान में चुनावी सभा को भी संबोधित करेंगे। जिसके लिए बीजेपी के पदाधिकारियों ने तैयारी शुरू कर दी है।

बस्तर संभाग के 12 विधानसभा सीटों में 7 नवम्बर को मतदान होना है। वहीं 20 नवंबर को नामांकन दाखिल के लिए अंतिम दिन रखा गया है। जिसके चलते 19 नवंबर को जगदलपुर, चित्रकोट और बस्तर विधानसभा के बीजेपी प्रत्याशी नामांकन दाखिल करेंगे।

CG Election 2023 : चुनाव आयोग का बड़ा एक्शन, हटाए गए 2 कलेक्टर और 3 SP, आदेश जारी

No comments Document Thumbnail

 CG Election 2023 : चुनाव आयोग ने छत्तीसगढ़ के दो कलेक्टर और तीन एसपी को हटा दिया है। इनमें बिलासपुर कलेक्टर संजीव झा, रायगढ़ कलेक्टर तारन सिन्हा, दुर्ग एसपी शलभ सिन्हा, राजनांदगांव एसपी अभिषेक मीणा और कोरबा एसपी उदय किरण के नाम शामिल हैं।


इनके अलावा चुनाव आयोग ने दुर्ग के एडिशनल एसपी संजय ध्रुव और बिलासपुर के एडिशनल एसपी अभिषेक माहेश्वरी को भी तत्काल प्रभाव से हटा दिया है। नई नियुक्ति के लिए चुनाव आयोग ने राज्य शासन से तीन नामों का पैनल मांगा है।

 चुनाव आयोग ने अपने आदेश में हटाने का कारण चुनाव कार्यों मे दिलचस्पी न लेना लिखा है। इन सभी अधिकारियों को तत्काल अपने कनिष्ठ अधिकारी को प्रभार सौंपने कहा है।

इन अधिकारियों के अलावा प्रतिनियुक्ति पर राज्य शासन में काम कर रहे भारतीय दूरसंचार सेवा के अधिकारी मनोज सोनी को भी हटाने को कहा गया है। मनोज सोनी खाद्य विभाग के विशेष सचिव और मार्कफेड नान के MD हैं।

चुनाव आयोग ने मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी से कल शाम तक तीन-तीन नामों का पेनल मंगाया है। उसमें से किसी एक नाम पर टिक लगाकर कलेक्टर, एसपी की नियुक्ति होगी।


कांग्रेस की टिकट कल होगी फाइनल, आधी रात तक चली स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक, शाम 5 बजे सीईसी की बैठक

No comments Document Thumbnail

CG Election 2023 :  कांग्रेस ने प्रत्याशियों के नामों पर फाइनल रिहर्लसल कर दिया है। आधी रात खत्म हुई CEC की बैठक में प्रत्याशियों के नामों पर आखिरी मुहर लगायी गयी। इससे पहले कांग्रेस भवन में देर शाम तक प्रदेश चुनाव समिति की बैठक हुई थी। प्रदेश चुनाव समिति की बैठक में 70 से ज्यादा सीटों पर सिंगल नाम फाइनल किये गये, वहीं 20 सीटों पर दो या दो से अधिक नाम थे। हालांकि देर रात जब स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक हुई, तो उस बैठक में अध्यक्ष अजय माकन और नेटा डिसूजा वर्चुअल तरीके से बैठक में जुटी।


जानकारी के मुताबिक अधिकांश सीटों पर सिंगल नाम ही है, एक-दो मंत्रियों के नाम पर डबल और सरगुजा के कुछ सीटों पर डबल नाम है। अब इन नामों पर सीईसी की बैठक में मुहर लगेगी। बैठक के बाद प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा ने कहा कि सभी सीटों पर नामों को लेकर चर्चा की गई है,12 अक्टूबर को शाम 5 बजे सीईसी की बैठक होगी। सीईसी की बैठक में नामों पर अंतिम मुहर लग जाएगी।

प्रदेश प्रभारी कुमारी सैलजा का ने कहा कि सूची फाइनल केंद्रीय चुनाव समिति ही करता है। वह किस पर क्या सहमति बनाएंगे, वह उनके ऊपर डिपेंड करता है। फाइनल लिस्ट CEC से जारी होगी। जब उनकी मुहर लगेगी तब कैंडिडेट की लिस्ट क्लियर होगी।विधायकों के टिकट काटे जाने के अटकलों पर कुमारी सैलजा ने कहा कि, कुछ फेरबदल होता है, वह स्वाभाविक है। हमेशा हर चुनाव में कुछ ना कुछ फेरबदल होता है। किन कारणों से होता है वह अलग-अलग कारण होते हैं। उन्होंने कहा कि, कांग्रेस की सूची को लेकर बीजेपी को चिंता है, बेसब्री नहीं। चिंता है बहुत चिंता है ।


CG Election 2023:बीजेपी केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक आज, पीएम के छत्तीसगढ़ दौरे के बाद आएगी दूसरी लिस्ट

No comments Document Thumbnail

CG Election 2023:  मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़  समेत पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों को देखते हुए आज बीजेपी केंद्रीय चुनाव समिति (BJP Central Election Committee) की बड़ी बैठक होने जा रही है. इस बैठक में उम्मीदवारों के नामों पर मंथन होगा. केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत केंद्रीय चुनाव समिति के दूसरे सदस्य मौजूद रहेंगे.


जानकारी अनुसार केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में छत्तीसगढ़ के शेष सीटों के उम्मीदवारों के नाम पर चर्चा होगी लेकिन फिलहाल, 20-25 नामों की लिस्ट ही घोषित की जाएगी। ये सूची भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तीन अक्टूबर को जगदलपुर में प्रस्तावित सभा के बाद ही जारी होगी।

छत्तीसगढ़ BJP नेताओं को दिल्ली बुलाया गया

केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान विधानसभा चुनाव के उम्मीदवारों के नामों पर भी मुहर लगाई जाएगी. बैठक के लिए छत्तीसगढ़ बीजेपी के नेताओं को भी दिल्ली बुलाया गया है. कहा जा रहा है कि चुनाव आयोग जल्द ही पांच राज्यों के लिए चुनावी कार्यक्रम का ऐलान कर सकता है.

गौरतलब है कि केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक से पहले पार्टी के शीर्ष नेताओं ने राजस्थान विधानसभा चुनाव को लेकर शनिवार को भी बैठक की थी. बैठक में राजस्थान चुनाव के लिए पार्टी के प्रभारी केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी और केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल से अलवर से सांसद बालक नाथ ने मुलाकात की थी. यह बैठक करीब तीन घंटे चली थी. बाद में बीजेपी नेता अरुण सिंह, राजस्थान इकाई के चीफ सीपी जोशी, सांसद राजेंद्र राठौड़ और अन्य नेताओं ने जेपी नड्डा के आवास पर उनके साथ बैठक की थी.

चुनावी राज्यों के दौरे पर जाएगा चुनाव आयोग

सूत्रों के मुताबिक मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार सहित तीनों आयुक्त, कुछ दूसरे अधिकारी और आयोग के कई विभागों के सचिव और निदेशक भी राज्यों के दौरे पर जाएंगे. चुनाव आयोग की टीम तीन अक्टूबर से पांच अक्टूबर तक तेलंगाना का दौरा करेगी. चुनाव आयोग की टीम के तेलंगाना दौरे से लौटने के बाद आयोग कभी भी चुनाव कार्यक्रम की घोषणा कर सकता है.

 

अमित जोगी परिवर्तन संकल्प सम्मेलन बोले - रेप के आरोपी को बीच चौराहे पर देंगे फांसी

No comments Document Thumbnail

CG Election 2023 : जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे)के द्वारा आज दक्षिण विधानसभा में ऐतिहासिक कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसमें दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के हजारों जोगी कांग्रेसियों ने अपनी उपस्थिति देकर अपनी ताकत दिखा दी ।


इस दौरान कार्यक्रम में पहुंचे पार्टी प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी का जोगी कांग्रेसियों ने अजीत जोगी युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप साहू के नेतृत्व में राउत नाचा, गड़वा बाजा, ढोल ताशे , फुल-पटाखे के साथ जोरदार स्वागत किया गया ।

इस दौरान प्रदेश छत्तीसगढ़ में लगातार महिलाओं के खिलाफ हो रहे अपराध पर जमकर हल्ला बोलते हुए अमित जोगी ने कहा कांग्रेस पार्टी ने अपने 5 साल के कार्यकाल में छत्तीसगढ़ को अपराध का गढ़ बना, दिया राजधानी रायपुर को रेपपुर बना दिया।

छत्तीसगढ़ में हर घंटे बलात्कार की घटना हो रही है, कांग्रेस की राष्ट्रीय नेत्री प्रियंका गांधी दुर्ग में महिला सम्मेलन को संबोधित कर रही थी वहीं रायपुर में एक बहन की अस्मत लूट रही थी। उन्होंने कहा जोगी कांग्रेस के सरकार बनने के बाद कानून में संशोधन करते हुए बलात्कारियों पर कड़ी कार्यवाही करेंगे, 1 महीना में फैसला होगा और बलात्कारियों को चौक और चौराहों में फांसी की सजा देंगे।


CG Election 2023: कांग्रेस 90 विधानसभा में निकालेगी ‘भरोसा यात्रा’

No comments Document Thumbnail

CG Election 2023: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस में बैठकों का दौर जारी है। इसी बीच 2 अक्टूबर को भरोसा यात्रा निकालेगी कांग्रेस। 90 विधानसभा सीटों पर एक साथ यह यात्रा निकाली जएगी। शुक्रवार को हुई बैठक में इस बात का निर्णय लिया गया।


शुक्रवार को कांग्रेस ने छह प्रमुख समितियां की बैठक आयोजित हुई। इसमें मुख्यमंत्री, प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा भी शामिल हुई। मिली जानकारी के अनुसार छत्तीसगढ़ सरकार ने बीते 5 सालों में जनता के लिए क्या-क्या काम किया है। इसकी पूरी जानकारी यात्रा के जरिए दी जाएगी। 

प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने यात्रा को लेकर कहा कि, चुनाव को लेकर तैयार की जा रही है। फिलहाल 2 अक्टूबर महात्मा गांधी की जयंती के दिन सभी 90 विधानसभा सीटों में भरोसा यात्रा निकालने की रणनीति तैयार की गई है।

बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, कांग्रेस नेता राहुल गांधी और कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा का छत्तीसगढ़ दौरा भी प्रस्तावित किया गया है। राहुल 25 सितंबर को बिलासपुर के तखतपुर में चुनावी सभा करेंगे। इस दौरान वे सीएम आवास योजना के तहत सात लाख आवासों से लाभान्वित होने वाले हितग्राहियों को प्रमाणपत्र सौंपेंगे।


टिकट घोषणा में जल्दबाजी नहीं, जिन्होंने जल्दी सूची निकाली, वहां बगावत के सुर – डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव

No comments Document Thumbnail

 CG ELECTION 2023:  अंबिकापुर में डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव ने कांग्रेस प्रत्याशियों की सूची को लेकर कहा कि टिकट घोषणा में जल्दबाजी नहीं है, जिन्होंने जल्दी सूची निकाली, वहां बगावत के सुर हैं। कांग्रेस कोई जल्दबाजी नहीं कर रही है।


अभी प्रदेश इलेक्शन कमेटी के 90 विधानसभा सीट की स्पष्ट राय जब स्क्रीनिंग कमेटी के सामने आएगी, तब स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक होगी। अभी तो प्रदेश इलेक्शन कमेटी की ही बैठक चल रही है। वहां से स्क्रीनिंग कमेटी में जाएगा, फिर स्क्रीनिंग कमेटी सेंट्रल इलेक्शन कमेटी को भेजेगी।

सिंहदेव ने बताया कि सेंट्रल इलेक्शन कमेटी लिस्ट जारी करेगी। जल्दी क्या है, जिन्होंने जल्दी सूची निकाली, वहां बगावत के सुर दिख रहे हैं। इसके बाद उनकी भी सूची नहीं आई।

अंबिकापुर में नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने राजा को तीन माह के लिए टॉफी पकड़ाने के बयान पर सिंहदेव ने कहा कि आजादी के बाद राजाओं की व्यवस्था समाप्त हो गई है। उनकी सद्भावनाओं के लिए धन्यवाद। सिंहदेव ने कहा कि भाजपा की परिवर्तन यात्रा का कितना असर होगा, मतदाता बताएंगे।

इसके अलावा सिंहदेव को पीएम मोदी की तारीफ पर फटकार लगाए जाने की खबरें मीडिया पर हैं। इस पर अंबिकापुर पहुंचे सिंहदेव ने कहा कि CWC के एक्सटेंडेड वर्किंग कमेटी की बैठक में मुझे भी बुलाया गया था।

बैठक की शुरूआत में कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे ने कहा था कि मिटिंग की कोई बातें सामने नहीं आनी चाहिए। अध्यक्ष के निर्देश के बाद भी जो भी बातें चर्चा में आ रही हैं, ये संभावनाओं के दायरे में हैं। शेष कोई बयान देना होगा तो वे अध्यक्ष खड़गे के संदर्भ में होंगे। जो बातें चर्चा में हैं, वे सिर्फ अटकलें हैं। सिंहदेव ने कहा कि बैठक के बाद संयोग से मिटिंग के बाद सोनिया गांधी से मुलाकात हो गई थी। मल्लिकार्जुन खड़गे भी वहां थे। मैंने पूरी बात उनके संज्ञान में ला दी थी। सीडब्लूसी की बातें हैं वे जब तक अधिकृत रूप से सामने नहीं आती हैं, उन्हें संभावनाओं के दायरे में ही रखना चाहिए।




CG Election 2023 : टीएस सिंहदेव का पेश किया गया आवेदन, चौथी बार कांग्रेस से लड़ेंगे चुनाव

No comments Document Thumbnail

 CG Election 2023 : छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 को लेकर कांग्रेस ने आवेदन मंगाए है। उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव की ओर से अंबिकापुर सामान्य सीट से दावेदारी के लिए पार्टी के समक्ष अपना आवेदन शुक्रवार को प्रस्तुत कर दिया गया है। उपमुख्यमंत्री की ओर से अंबिकापुर सीट के लिये उनका आवेदन उनके प्रतिनिधि के रूप में पीसीसी उपाध्यक्ष जेपी श्रीवास्तव, पीसीसी महामंत्री द्वितेन्द्र मिश्रा एवं जिला कांग्रेस अध्यक्ष राकेश गुप्ता के द्वारा ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अंबिकापुर शहर के अध्यक्ष हेमंत सिन्हा एवं ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष अंबिकापुर ग्रामीण विनय शर्मा के समक्ष प्रस्तुत किया गया, जिसे ब्लॉक अध्यक्ष द्वय द्वारा स्वीकार किया गया।


बता दे, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के द्वारा 18 अगस्त से 22 अगस्त तक विधानसभाओं के दावेदारों की ओर से आवेदन मंगाए गए हैं। आवेदन विधान सभाओं के ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के समक्ष प्रस्तुत किया जाना है। आज आवेदन प्रस्तुत करने के प्रथम दिन जिला कांग्रेस कार्यालय राजीव भवन में अंबिकापुर विधानसभा सीट के लिए एकमात्र आवेदन उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव की ओर से आया है। उपमुख्यमंत्री की दावेदारी के दौरान समर्थन में बड़ी मात्रा में जिला कांग्रेस कमेटी के सदस्य राजीव भवन में मौजूद रहे। टीएस बाबा जिंदाबाद के नारों के साथ समर्थक उनका आवेदन सौंपने पहुंचे हुए थे।

अंबिकापुर में टीएस सिंहेदव का चुनावी इतिहास

वर्ष 1952 में जन्में टीएस सिंहदेव अब 70 वर्ष के हो चुके हैं। वर्ष 2008 में परिसीमन के बाद अंबिकापुर विधानसभा सीट अनारक्षित हुई है। टीएस सिंहदेव अपना पहला चुनाव 980 मतों के मामूली अंतर से जीता। दूसरे चुनाव में जीत का अंतर 19,400 एवं तीसरे चुनाव में करीब 40 हजार पहुंच गया। तीनों बार उन्होंने भाजपा के अनुराग सिंहदेव को शिकस्त दी है। वर्ष 2018 में कांग्रेस की सत्ता में वापसी में टीएस सिंहदेव की अहम भूमिका थी। वे घोषणापत्र समिति के अध्यक्ष थे। तीन माह पूर्व ही टीएस सिंहेदव को उपमुख्यमंत्री बनाया गया है। अंबिकापुर से वे चौथी बार बतौर कांग्रेस प्रत्याशी चुनाव मैदान में उतरेंगे।

 

Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.