रायपुर : छत्तीसगढ़ के मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी जिले से इस वक्त की बड़ी खबर आ रही है. चौकी जिले के औंधी क्षेत्र के नक्सल प्रभावित ग्राम सरखेड़ा में शुक्रवार की देर शाम भाजपा नेता बिरजूराम तारम की गोली मारकर हत्या कर दी गई। हथियारों से लैस कुछ लोगों ने बिरजूराम के घर में घुसकर घटना को अंजाम दिया। घटना के पीछे नक्सलियों के होने की बात कही जा रही है। हालांकि इस बात की अभी तक पुष्टि नहीं हो सकी है।
बताया जा रहा कि भाजपा नेता बिरझू तारम की हत्या घर में घुसकर उन्हें गोली मारकर की गई है. उसे दो से तीन गोलियां मारी गई है. बता दें कि पूर्व में नक्सलियों ने दी हत्या की चेतावनी दी थी. भाजपा नेता की हत्या के बाद औंधी इलाके में दहशत का माहौल है. पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है.