Responsive Ad Slot

Latest

latest


 

केरला स्टोरी के बाद ‘बस्तर द नक्सल स्टोरी’ अर्बन नक्सल पर बनेगी फिल्म

 रायपुर। देश के टुकड़े करने की साजिश का सेंटर है बस्तर है। भारत पाकिस्तान युद्ध में लगभग 8000 जबकि नक्सल हिंसा में 15000 जवान शहीद हुए हैं। यह डॉयलाग बस्तर द नक्सल स्टोरी की है। डायलॉगी डिलीवरी अदा शर्मा ने की है। अदा शर्मा वहीं अदाकारा है जिसने केरला फाइल्स में अभिनय किया था।




यह फिल्म बनाएंगे विपुल शाह। मुंबई में इस फिल्म का मुहूर्त शॉर्ट शूट किया गया। इस सीन में एक्ट्रेस अदा शर्मा छत्तीसगढ़ पुलिस की ऑफिसर बनी दिखाई दे रही हैं। फिल्म में अदा शर्मा बस्तर रेंज की आईजी बनी हैं, उनके किरदार का नाम है नीरजा माधवन।


फिल्म के मुहूर्त शॉट के दौरान जो डायलॉग एक्ट्रेस अदा शर्मा ने किया है, उसमें शहरों में बैठकर नक्सलियों को समर्थन देने वाले लोगों का भी जिक्र है। माना जा रहा है कि यह फिल्म लेफ्ट की विचारधारा रखने वाले उन बुद्धिजीवियों को भी टारगेट करेगी जो नक्सलियों को लेकर सॉफ्ट हार्टेड हैं।

फिल्म के प्रोड्यूसर विपुल शाह ने मीडिया से कहा कि हम एक नई फिल्म लेकर आ रहे हैं। केरला फाइल्स की तरह हमारी आने वाली फिल्म भी सेंसेटिव सब्जेक्ट आई ओपनिंग बहुत ही खतरनाक सब्जेक्ट है। ये देश का इम्पॉर्टेंट सब्जेक्ट है। लिखने पर काफी मेहनत की है। फिल्म के डायरेक्टर सुदिप्तो सेन ने कहा है कि कुछ महीने इंतजार कीजिए। यह फिल्म भी लोगों को पसंद आएगी।

Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.