राजनांदगांव। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने भाजपा के परिवर्तन संकल्प महासभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि “यहां की छत्तीसगढ़ी को छत्तीसगढ़ी को राजभाषा की दर्जा देने का काम भारतीय जनता पार्टी ने किया। किसानों को 14% ब्याज से मुक्ति करने का काम हमारी रमन सिंह सरकार ने किया। पीडीएस की व्यवस्था सबसे अच्छी देशभर में कहीं पर लागू हुई तो वह छत्तीसगढ़ में हुई और रमन सिंह को चावल वाला बाबा कहकर पुकारा जाने लगा।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से सवाल करते हुए अमित शाह ने कहा कि भूपेश जी इन पांच सालों में आपने क्या विकास का काम किया है, इसका हिसाब दीजिए। शाह ने आगे कहा कि आप ऐसे तो हिसाब किताब देने के मूड में नहीं रहते हैं, आप केवल ताम्रध्वज साहू और राजा साहब से हिसाब किताब करने में लगे हुए हैं।
अमित शाह ने कहा कि भूपेश बघेल ने तुष्टिकरण, वोट बैंक के लिए भुवनेश्वर साहू की लिंचिंग कराकर मार दिया। भुवनेश्वर साहू को न्याय दिलाने के लिए हमने ईश्वर साहू को चुनाव के मैदान में उतारा है। मोदी जी को दिल्ली जाकर बताऊंगा की तीन दिसंबर को कमल खिलने वाला है।