Grahan 2023 : साल 2023 में अभी तक एक सूर्य ग्रहण और एक चंद्र ग्रहण लग चुका है. पहला सूर्य ग्रहण 20 अप्रैल को लगा था और पहला चंद्र ग्रहण 5 मई को लगा था. अब आने वाले अक्टूबर के महीने में दो और ग्रहण लगने वाले हैं जो कि इस साल के आखिरी ग्रहण भी होंगे. अक्टूबर में एक सूर्य ग्रहण और एक चंद्र ग्रहण लगने वाला है.
सूर्य ग्रहण तिथि
साल का दूसरा सूर्य ग्रहण 14 अक्टूबर शनिवार के दिन लगने वाला है. यह सूर्य ग्रहण भारत से नहीं दिखेगा इसलिए इस दौरान भारत में कोई सूतक काल भी मान्य नहीं होगा.
सूर्य ग्रहण के दौरान पृथ्वी और सूर्य के बीच चन्द्रमा आ जाता है. इसे रिंग ऑफ़ फायर भी कहा जाता है.
चंद्र ग्रहण की तिथि
साल 2023 का दूसरा चंद्र ग्रहण 28-29 अक्टूबर की रात को लगने वाला है. इस ग्रहण को दुनिया के कई हिस्से जैसे ऑस्ट्रेलिया, एशिया और यूरोप से देखा जा सकेगा. यह ग्रहण आंशिक होगा यानि कि चन्द्रमा पूरी तरह से नहीं छिपेगा और आप इसे देख सकेंगे. चंद्र ग्रहण जब होता है तब चन्द्रमा और सूर्य के बीच से पृथ्वी गुज़रती है.
चंद्र ग्रहण का समय
चंद्र ग्रहण 29 अक्टूबर को रात 1 बजकर 6 मिनट पर शुरू होगा और 2 बजकर 22 मिनट पर रात को ही समाप्त हो जाएगा.