लखनऊ : उत्तर प्रदेश के एक जिले से पुलिस ने एक युवक को इसलिए गिरफ्तार कर लिया कि उसने शिवलिंग को चुरा लिया और उसके बाद आरोपी की शिकायत पुलिस से की गई तो पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी ने शिवलिंग चराये जाने की हकीकत बताई तो लोग हैरान रह गए।
शिवलिंग चुराए जाने के मामले में आरोपी गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश के कौशांबी से हैरान परेशान कर देने वाले एक मामला सामने आया है जिसे सुनने के बाद हर कोई हैरत में पड़ गया। पुलिस ने हैरान परेशान कर देने वाले मामले को लेकर एक आरोपी को गिरफ्तार किया है जिसके खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई भी की। दरअसल पूरा मामला कुम्हियांवा कस्बा का है जहां पर बाबा भैरव का प्राचीन मंदिर बना हुआ है। यहां पर एक शिवलिंग भी स्थित है। लोग रोजाना बाबा भैरव के मंदिर पर जाकर शिवलिंग की पूजा करते हैं लेकिन उन्होंने देखा कि मंदिर के अंदर शिवलिंग मौजूद नहीं है जिसके बाद पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए शक के आधार पर एक छोटू नाम के युवक को गिरफ्तार कर लिया। उससे पूछताछ की गई तो उसने जुर्म का बोला और अपने पास शिवलिंग होने की बात कही। इसके बाद पुलिस ने शिवलिंग को मंदिर में दोबारा से स्थापित किया।
शिवलिंग चोरी करने की आरोपी ने बताई वजह
कुम्हियांवा कस्बा में बाबा भैरव मंदिर से शिवलिंग को चोरी करने के मामले में पकड़े गए आरोपी छोटू से जब पुलिस ने पूछताछ की तो उसने बताया कि मैंने सावन के महीने में बाबा भैरव के मंदिर में शिवलिंग पर पहुंचकर रोजाना सुबह शाम पूजा अर्चना की और मन्नत मांगी कि मुझे अच्छी दुल्हन मिले और मेरी शादी हो जाए। लेकिन पूरा एक महीना भगवान शिव की आराधना में मैंने गुजार दिया लेकिन उसके बावजूद भी मेरी मन्नत पूरी नहीं हुई जिससे आहत होकर मैं शिवलिंग को चुराने का काम किया।
इस मामले में पता चला की शिवलिंग को चुराए जाने की बात स्थानीय लोगों ने पुलिस से की थी बताया था कि छोटू नाम का एक शख्स यहां पर रोजाना शिवलिंग की पूजा अर्चना करता था हो सकता है उसने ही शिवलिंग को चुरा लिया हो। शक के आधार पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया और उसे शिवलिंग को बरामद किया। इस मामले में पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि छोटू नाम के शख्स ने जिस शिवलिंग को मंदिर से चुराया था उसको पास की ही झाड़ियां में छुपा कर रखा था जिसको बरामद कर लिया गया है। पकड़े गए आरोपों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है और उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है।