महासमुन्द। संकुल स्त्रोत केंद्र लोहारडीह में राष्ट्रीय अविष्कार अभियान के तहत विविध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। माध्यमिक और पूर्व माध्यमिक शालाओं में अध्ययनरत विद्यार्थियों के बीच गणित और विज्ञान प्रश्नोत्तरी, कबाड़ से जुगाड़ सहायक शिक्षण सामग्री निर्माण प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। प्रतिभागियों को एक समारोह आयोजित कर पुरस्कृत किया गया। समारोह के अतिथि श्रीमती नेहा सिंह (संकुल प्राचार्य) वरिष्ठ शिक्षक (प्रभारी प्रधानपाठक ) रिपुसूदन पटेल और तरुण कहार थे।
कार्यक्रम का शुभारंभ विद्या की देवी माँ सरस्वती के छाया चित्र पर पुष्प अर्पित कर, पूजन कर किया गया । तत्पश्चात निर्णायक मंडल के शिक्षक देवराज सेन व्याख्याता गणित, कुलदीप सिंह शिक्षक गणित , सोमेश्वर पटेल शिक्षक विज्ञान, दीपक मिश्रा सहा शि के द्वारा लिखित और मौखिक परीक्षा लिया गया। बाद परिणाम घोषित किया गया।
प्रथम स्थान माध्यमिक स्तर पर कु विनीता टोंडकर शा हाई स्कूल लोहारडीह, पूर्व माध्यमिक स्तर पर व्योम कुमार ध्रुव शा पू मा शा लोहारडीह, और प्राथमिक स्तर पर आयुष पटेल शा प्रा शा उलटकोडार, हिम्मत दास मानिकपुरी शा प्रा शा घोंघीबाहरा प्रथम स्थान पर घोषित किये गए।
इसके पश्चात बेस्ट टीएलएम रत्नेश बरीहा कक्षा 7वी (शिक्षक सोमेश्वर पटेल) ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। संकुल स्तरीय कौशल प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी प्रतिभगियों और चयनित विद्यार्थियों को प्रमाणपत्र और स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में श्रीमती अनिता एक्का व्याख्याता, शिक्षक डोमन साहू, सोमेश्वर पटेल प्रधानपाठक, रोमन चन्द्राकर, पुरन कुमार साहू, मुकेश साहू , रमाशंकर शर्मा, दीपक मिश्रा , योगेश घृतलहरे, उत्तम वर्मा , गौतम साहू आकाश यादव उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन और आभार ज्ञापन गणेशराम टण्डन संकुल समन्वयक लोहारडीह द्वारा किया गया।