Rajiv Yuva Mitan Sammelan : छत्तीसगढ़ के नवा रायपुर में आज राजीव युवा मितान सम्मेलन का आयोजन होगा। इस मौके पर दो हजार शिक्षकों को नियुक्ति पत्र मिलेगा। ये शिक्षक स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा सीधी भर्ती से नियुक्त किए जा रहे हैं। कार्यक्रम में बस्तर व सरगुजा संभाग में नियुक्त 20 शिक्षकों को अतिथियों द्वारा प्रतीक स्वरूप नियुक्ति पत्र प्रदान किया जाएगा। इस मौके पर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी भी मौजूद रहेंगे।