Responsive Ad Slot

Latest

latest


 

मोदी सरकार ने 6 साल में कर दिया 50 साल का काम : वर्ल्ड बैंक

Document Thumbnail

 नई दिल्ली: वर्ल्ड बैंक ने G20 से पहले भारत की जमकर तारीफ की है. G20 से पहले तैयार किए गए डॉक्यूमेंट में वर्ल्ड बैंक ने कहा कि भारत के डिजिटल पब्लिक इंफ्रास्ट्रक्चर DPI का असर फिनांशियल इन्क्लुशन से कहीं ज्यादा है.


वर्ल्ड बैंक ने डॉक्यूमेंट में भारत की सराहना करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की लीडरशिप में देश ने छह साल में जो मुकाम हासिल किया है वो पिछले पांच दशक कोई नहीं कर सका था. PM मोदी ने कहा कि भारत ने 50 साल का काम 6 साल में कर दिखाया है. जो दुनियाभर में जीवन को बदल सकता है. इसमें UPI, जनधन, आधार, ONDC और कोविन जैसे चीजें शामिल हैं.


भारत का डिजिटल ढांचा मजबूत

G20 समिट से पहले तैयार किए गए वर्ल्ड बैंक के डॉक्यूमेंट में वर्ल्ड बैंक ने मोदी सरकार द्वारा शुरू की गई डिजिटल पब्लिक इंफ्रास्ट्रचर को आकार देने का काम किया है. विश्व बैंक ने कहा कि JAM (जन धन, आधार, मोबाइल) त्रिमूर्ति – सभी के लिए बैंक खाते, आधार और मोबाइल कनेक्टिविटी से कई लोगों को फायदा हुआ है. फाइनेंशियल इन्क्लुशन रेट को 2008 में 25% से पिछले छह साल में 80% से ज्यादा कर दिया है, जो कि DPI के कारण 47 साल तक कम हो गया है.

 

Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.