Responsive Ad Slot


 

Showing posts with label G20. Show all posts
Showing posts with label G20. Show all posts

मोदी सरकार ने 6 साल में कर दिया 50 साल का काम : वर्ल्ड बैंक

No comments Document Thumbnail

 नई दिल्ली: वर्ल्ड बैंक ने G20 से पहले भारत की जमकर तारीफ की है. G20 से पहले तैयार किए गए डॉक्यूमेंट में वर्ल्ड बैंक ने कहा कि भारत के डिजिटल पब्लिक इंफ्रास्ट्रक्चर DPI का असर फिनांशियल इन्क्लुशन से कहीं ज्यादा है.


वर्ल्ड बैंक ने डॉक्यूमेंट में भारत की सराहना करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की लीडरशिप में देश ने छह साल में जो मुकाम हासिल किया है वो पिछले पांच दशक कोई नहीं कर सका था. PM मोदी ने कहा कि भारत ने 50 साल का काम 6 साल में कर दिखाया है. जो दुनियाभर में जीवन को बदल सकता है. इसमें UPI, जनधन, आधार, ONDC और कोविन जैसे चीजें शामिल हैं.


भारत का डिजिटल ढांचा मजबूत

G20 समिट से पहले तैयार किए गए वर्ल्ड बैंक के डॉक्यूमेंट में वर्ल्ड बैंक ने मोदी सरकार द्वारा शुरू की गई डिजिटल पब्लिक इंफ्रास्ट्रचर को आकार देने का काम किया है. विश्व बैंक ने कहा कि JAM (जन धन, आधार, मोबाइल) त्रिमूर्ति – सभी के लिए बैंक खाते, आधार और मोबाइल कनेक्टिविटी से कई लोगों को फायदा हुआ है. फाइनेंशियल इन्क्लुशन रेट को 2008 में 25% से पिछले छह साल में 80% से ज्यादा कर दिया है, जो कि DPI के कारण 47 साल तक कम हो गया है.

 

G20: केंद्रीय मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने युवाओं से किया संवाद, कहा- देश में रोजगार परक होनी चाहिए शिक्षा

No comments Document Thumbnail

जो हमें रोजगार, स्वरोजगार और कारोबार करने के लायक न बनाए वह शिक्षा अधूरी है। देश में ऐसी शिक्षा होनी चाहिए जो रोजगार परक हो।” केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने रायपुर में Y-20 के तहत आयोजित युवा संवाद कार्यक्रम में उक्त बातें कहीं। दरअसल, शनिवार को केन्द्रीय सूचना एवं प्रसारण तथा युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर नेहरू युवा केंद्र संगठन छत्तीसगढ़ द्वारा रावतपुरा सरकार विश्वविद्यालय पहुंचे, जहां युवा संवाद तथा Y-20 कार्यक्रम में हिस्सा लिया।


विश्व की सबसे बड़ी युवा शक्ति भारत की

इस दौरान केंद्रीय मंत्री ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि नव युग का नव सृजन तुम्हारे हाथ में है, उठो जागो आगे बढ़ो। उन्होंने बताया कि पीएम मोदी ने उनसे कहा कि हमारे देश के युवाओं में बहुत प्रतिभा है। स्टार्टअप शुरू करना चाहते हैं। हमारे देश के युवा रोजगार लेने वाले नहीं देने वाले बनना चाहते हैं। टेक्नोलॉजी का हम उपयोग कर सकते हैं। उनकी मुश्किलों को कम करना है। दुनिया के लोग हमारे देश की तरफ देख रहे थे। विश्व की सबसे बड़ी युवा शक्ति भारत की है। उन्होंने कहा कि इस युवा शक्ति को पीएम ने देखा। सात साल पहले देश में स्टार्टअप की संख्या बहुत कम थी, आज 90 हजार स्टार्टअप और 107 यूनिकार्न हैं। दुनिया का तीसरा स्टार्टअप इको सिस्टम हमारा देश है। एक कंपनी की वैल्यूएशन आठ हजार करोड़ है। जो तीन-तीन पीढ़ी नहीं कर पाई, दुनिया की बड़ी-बड़ी कंपनी नहीं कर पायी, वो हमारे देश के युवा आठ साल में कर दिखाया। यही हमारे युवाओं की शक्ति है।

भारत को विकसित राष्ट्र बनाने का लक्ष्य

अमृत काल में पीएम मोदी के पंच-प्रण के साथ भारत को विकसित राष्ट्र बनाना है। केन्द्रीय मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने पांच-प्रण का स्मरण कराते हुए कहा कि अगले 25 साल में हमें भारत को विकसित करना है, गुलामी की हर सोच से मुक्त होना है, अपने विरासत पर गर्व करना है, देश में एकता और एकजुटता को सुदृढ करना है और हमें अपने कर्तव्यों का पालन करना है।

पूरी दुनिया को मदद दे रहा भारत

अनुराग ठाकुर ने अपने संबोधन में कहा भारत कभी मदद मांगने वाला देश था और अभी पूरी दुनिया को मदद दे रहा है। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि हमने महामारी के दौर में दूसरे देशों को 13 मिलियन को कोरोना वैक्सीन भेजी।हमारी सरकार की पहल से ही कश्मीर में धारा 370 हटा। जिसके बाद आज जम्मू कश्मीर के लाल चौक में तिरंगा फहरा रहा है। देश के युवाओं के सामने हर दिन नई चुनौती है। केंद्रीय मंत्री ने युवाओं से किसी एक क्षेत्र में बदलाव की अपील की।उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने हमें कोरोना में आपदा को अवसर में बदलने की बात कही थी।

युवाओं के कौशल विकास के लिए पर्याप्त बजट

उन्होंने कहा कि जब दुनिया में कोविड जैसी महामारी आई तो विदेशी विद्वानों ने कहा भारत में लाखों लोग इस बीमार से ग्रसित होकर मारे जाएंगे लेकिन पीएम की दूरदृष्टि और हमारे वैज्ञानिकों की तत्परता से दो स्वदेश वैक्सीन विकसित कर देश ने 220 करोड़ डोज आम जनता को लगाकर इस आपदा से मुक्ति पाई। उन्होंने बताया कि वर्तमान बजट में युवाओं के कौशल विकास के लिए पर्याप्त बजट का प्रावधान किया गया ताकि वे नए-नए कौशल सीखकर वर्तमान मांग के अनुरूप रोजगार पा सकें। उन्होंने केन्द्र सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी तथा युवा संवाद आए युवाओं के जिज्ञासाओं का भी समाधान किया ।

छात्रों के सवालों का जवाब देते हुए मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि खेलो इंडिया के तहत देशभर में एक हजार केंद्र खोल रहे हैं, अभी तक 750 से ज्यादा केंद्र खुल चुके हैं। साथ ही योग में भी रोजगार के बहुत अवसर हैं। निजी स्कूल, कंपनी और लोग योग सीखने के लिए योग प्रशिक्षक रख रहे हैं, विदेशों में योग प्रशिक्षक की बहुत मांग है।

जी20 देशों के वित्त मंत्रियों और केंद्रीय बैंक के प्रतिनिधियों की पहली बैठक बेंगलुरु में शुरू

No comments Document Thumbnail

केन्‍द्रीय सूचना और प्रसारण, युवा कार्य और खेल मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने आज बैंगलुरू में वित्‍त और केन्‍द्रीय बैंक के प्रतिनिधियों की जी-20 बैठक के प्रारंभिक सत्र का उदघाटन किया। उदघाटन भाषण में श्री ठाकुर ने कहा कि जी-20 की भारत की अध्‍यक्षता हमारे लिए एक सम्‍मान है और एक बड़ी जिम्‍मेदारी है जिससे यह सुनिश्चित किया जा सके कि जी-20 के देश मतभेद दूर करने और वैश्‍विक महत्‍व के मुददों पर सहमति बनाने का काम जारी रखेंगें। उन्‍होंने कहा कि जी-20 प्रक्रिया की वित्‍त ट्रैक शीर्ष है जो वैश्‍विक कार्य और नीति समन्‍वय के लिये प्रभावी मंच प्रदान करता है।


उन्‍होंने यह भी कहा कि वित्‍त ट्रैक में मुख्‍य कार्य, वैश्विक आर्थिक आउटलुक और जोखिम, विकास वित्‍त और वैश्‍विक वित्‍तीय सुरक्षा सहित अंतराष्‍ट्रीय वित्‍तीय स्‍वरूप, वित्‍तीय समावेश और अन्‍य वित्‍तीय क्षेत्र के मुददे जैसे कि ग्‍लोबल स्‍वास्‍थ्‍य वित्‍त और अंतराष्‍ट्रीय कराधान हैं। उन्‍होंने यह भी कहा कि जी-20 की भारत की अध्‍यक्षता और इसकी हमारी पृथ्‍वी के उपचार, वैश्‍विक सदभाव के सृजन और हमारे भविष्‍य के लिये आशा का माहौल बनाने से स्‍पष्‍ट होता है कि भारत, वैश्‍विक चुनौतियों के समाधान के लिये सामूहिक प्रयासों को महत्‍व देता है।

उन्‍होंने आशा व्‍यक्‍त की कि भारत की अध्‍यक्षता के अंतर्गत केन्द्रित परामर्श और अध्‍यक्षता के कारण सक्रिय रूप से सुविधाजनक विचार-विमर्श के माध्‍यम से कोविड महामारी के बाद की चुनौतियों के लिए व्‍यावहारिक वैश्‍विक समाधान महत्‍वपूर्ण योगदान दे सकता है। उन्‍होंने कहा कि प्रतिनिधियों की बैठक मुख्‍य रूप से विज्ञप्ति को अंतिम रूप देने के लिए है‍ जिसे जी-20 के वित्‍त मंत्री और केन्‍द्रीय बैंकों के गवर्नर 24 और 25 फरवरी को बैंगलुरू में होने वाली बैठक में अनुमोदित करेंगें।


Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.