कोरबा : देर शाम गणेश विसर्जन के दौरान दो गुटों के बीच जमकर चाकूबाजी का मामला समाने आया है.वारदात में चाकू के हमले से एक नाबालिग की मौके पर मौत हो गई है. वहीं दूसरा नाबालिग गम्भीर रूप से घायल हुआ है. घटना के बाद Police मामले की जांच में जुट गई है. इस वारदात के बाद से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है. Police ने कुछ लोगों को हिरासत में ले लिया है. उनसे पूछताछ की जा रही है.
गणेश विसर्जन के दौरान दो गुटों में हुई जमकर चाकूबाजी की घटना हुई . जिसमे चाकू के हमले से एक युवक की हुई मौके पर मौत हो गई,वहीं दूसरा गम्भीर रूप से घायल हो गया है. मृतक 17 वर्षीय हरीश कुमार के पेट और सीने में चाकू से युवकों ने गोदा था. इस पूरी घटना के बाद कोहड़िया मुख्य मार्ग बस्तीवासियों ने जाम किया है. इस घटना में 16 वर्षीय भूपेंद्र नामक किशोर हुआ घायल हो गया है.
बताया जा रहा है कि मृतक के शरीर पर 7 से 8 बार ताबड़तोड़ हमला किया गया था. यह पूरी घटना सीएसईबी चौकी अंतर्गत कोहड़िया केनाल के पास घटित हुई है. मृतक और घायल बरपारा दोनों ही कोहड़िया निवासी है.सूचना पर सीएसईबी चौकी और सिविल लाइन थाना Police पहुंची है. जिला अस्पताल में लोगों की लगी भीड़ है. घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.