रायपुर। छत्तीसगढ़ के गृह विभाग के प्रमुख सचिव और सीनियर IAS अफसर मनोज पिंगुआ का फेसबुक अकाउंट हैक हो गया है। उन्होंने इस बात की जानकारी खुद सोशल मीडिया में दी है। मनोज पिंगुवा ने अपने अकाउंट हैक होने की सूचना व्हाट्सअप के माध्यम से दी है।
उन्होने लोगों से आगाह किया है कि उनके एकाउंट से कोई भी संदेहास्पद मैसेज आए तो रिप्लाई न करें। साइबर एक्सपर्ट की टीम इस मामले में कार्रवाई कर रही है।
सीनियर आईएएस मनोज पिंगुवा को जब अपने अकाउंट हैक होने की जानकारी का पता चला। तो उन्होंने अपने सेंसटिव पद की गंभीरता को देखते हुए इस बात को सभी के साथ शेयर किया। उन्होंने व्हाट्सएप स्टेटस पर बताया कि उनका फेसबुक अकाउंट हैकर्स ने हैक कर लिया है। यदि उनके अकाउंट से किसी भी तरह का डाउटफुल मैसेज आए। तो कोई मैसेज का रिप्लाई न करें।