मध्य प्रदेश के गृहमन्त्री नरोत्तम मिश्रा के जिले में दो गुटों में खूनी संघर्ष , 5 लोगों की गोलीबारी में मौत, दतिया जिले के ग्राम रेड़ा में दो पक्षों में जमीन को लेकर हुआ विवाद में चली गोलियां। चार व्यक्ति की गोली लगने के कारण मौके पर मौत हो गई है।
मामला दतिया जिले के सिविल लाइन थाना क्षेत्र के रेंडा गांव का है। यहां बुधवार सुबह खेत से मवेशी भगाने को लेकर दो पक्ष आमने-सामने आ गए, दो गुटों में फायरिंग में 5 लोगों के मारे जाने की खबर है। इसके अलावा इस घटना में चार से ज्यादा लोगों के घायल होने की खबर है।
मवेशियों को लेकर हुआ था विवाद
सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस इस मामले में जांच कर रही है। मिली जानकारी के मुताबिक खेत से मवेशी भगाने को लेकर विवाद हुआ था। जिसके चलते दोनों तरफ से अंधाधुंध फायरिंग शुरू हो गई, जिसमे कई की जान चले गई है। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है।
इस घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। एसपी प्रदीप शर्मा ने बताया कि, दोनों पक्षों के लोग बंदूक और अन्य हथियार लेकर आमने सामने आ गए। देखते ही देखते फायरिंग शुरू हो गई, गोलीबारी में पूरा गांव गोलियाें की आवाज से गूंज उठा।