Responsive Ad Slot

Latest

latest


 

BREAKING NEWS : शिवनाथ नदी में गिरी मालवाहक, 5 लोगों के मरने की आशंका

 रायपुर । छत्तीसगढ़ के दुर्ग स्थित शिवनाथ नदी के छोटे पुल में बीती रात एक मालवाहक गिर गया। घटना की सूचना एसडीआरएफ को रात 1 बजे मिली। लेकिन रात अधिक होने और बारिश की वजह से रेस्क्यू बुधवार सुबह 5 बजे शुरू किया गया। टीम ने वाहन को ढूंढ निकाला है। उसमें लाश के फंसे होने के भी सूबूत मिले हैं। हालांकि वाहन में कितने लाश हो सकते है, इसकी पुष्ट जानकारी नहीं है।


किसी राहगीर ने वाहन को गिरते हुए देखा और समीप के पुलिस विभाग को सूचना दी। इसके बाद से एसडीआरएफ ने अपना रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। चर्चा है एसडीआरएफ की टीम ने शिवनाथ नदी में जिस तरह के गाड़ी का अनुमान लगा रही है ठीक वैसी ही गाड़ी देवादा के केजीएन ढाबा पहुंची थी। उसमें 3 बच्चे और दो व्यक्ति थे। उन्होंने यहां खाना भी खाया है।

आशंका जताई जा रही है कि कही उनकी ही गाड़ी नदी में तो नहीं गिरी। हालांकि प्रार्थना की जा रही है कि ऐसा न हो। बहरहाल एसडीआरएफ ने वाहन को खोज लिया है। कुछ देर बाद क्रेन आने के बाद वाहन को निकाल लिया जाएगा। उसके बाद ही वास्तविकता सामने आएगी और अटकलों का दौर समाप्त होगा।

Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.