Responsive Ad Slot

Latest

latest


 

नए मतदाताओं का नाम जुड़वाने सक्रिय हुए भाजपा कार्यकर्ताओं, कहा - भ्रष्ट सरकार के जाने का वक्त आ गया

महासमुंद। जनसम्पर्क एवं संपर्क से समर्थन के तहत ग्राम खमतराई-सिरपुर में नव मतदाता जुड़वाने हेतु कार्यकर्ताओं की बैठक हुई। इस अवसर पर भाजपा नेता मोती साहूचैनूराम साहू, दुलराव धीवर, सिरपुर उपसरपंच भारत साहू, राजेश ठाकुर, दिलीप ध्रुव उपस्थित थे। इस अवसर पर बैठक को संबोधित करते हुए मोती साहू ने कहा कि नए मतदाता जोड़ने का कार्यक्रम अंतिम चरण में है। सभी कार्यकर्ता इस कार्यक्रम में लगे।इस क्षेत्र में जो विकास हुआ है वह भारतीय जनता पार्टी के 15 वर्षों की डॉ रमन सिंह की देन है। अनेक योजना से सीधा लाभ जनता को मिला है, वह प्रधानमंत्री मोदी की देन है।

आज घर-घर शौचालय,निःशुल्क गैस कनेक्शन,हर घर शुद्ध पेय जल हेतु नल कनेक्शन, आयुष्मान भारत के तहत 5 लाख तक स्वास्थ्य सुविधा, प्रधानमंत्री आवास के तहत गरीबों को आवास सभी नरेंद्र मोदी की देन है। छ. ग. मे कांग्रेस सरकार की योजना नरवा,गरवा, घुरवा, बाड़ी फ्लॉप हो चुकी है। भूपेश बघेल की सरकार केवल भ्रष्टाचार की सरकार हो गयी। शराब घोटाला, कोयला घोटाला,रेत घोटाला, चावल घोटाला की सरकार बन गयी है। भूपेश बघेल गरीबों का आवास रोक कर रखा है, गरीबों के चावल मे कालाबाजारी करता है।अब इस सरकार का जाने का वक्त आ गया है।

इस अवसर पर सोहन ठाकुर, मनोहर ध्रुव, गैंद यादव, नारायण साहू, ईश्वर साहू, प्रीतम,रमेश पटेल, सीताराम ध्रुव, चिंताराम ध्रुव, संतोष साहू, किसन, नरेंद्र, कामता ध्रुव, लोकनाथ ध्रुव, तुलसी साहू, कामता गिरी, पूरन ध्रुव, मनहरण निर्मलकर, गंगाधर यादव, पांचूराम साहू, रतनी यादव, गायत्री ध्रुव, पांचो बाई साहू आदि कार्यकर्ता गण उपस्थित थे।

Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.